जमुई: जिले के सभी विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. शहर के कचहरी चौक स्थित उच्च विद्यालय में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र में सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. इन सब के बीच जिला प्रशासन ने सबसे पहले मतदान करने वाले वोटर को फूल देकर सम्मानित किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
मदतान शुरू होने से पहले सुरक्षा बल देर रात ही मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे. 4 विधानसभा क्षेत्र में 1767 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें से पहली बार 20 महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए है. सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बल के जवान को तैनात किया गया है. मतदान केंद्र पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावे डीएम और एसपी खुद से पूरे जिले पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी बूथों पर मतदान केंद्र पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए है. वहीं, नक्सलियों पर नजर रखने के लिए विशेष उड़न दस्ता दल का भी गठन किया गया है.