जमुई: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रखंड प्रशासन लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद और सीओ अजीत कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई.
आंगनबाड़ी सेविका हुई शामिल
इस रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार युवा और पैदल आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चकाई ब्लॉक से रैली निकाली. जो चकाई मोड़, जेपी चौक, सब्जी मार्केट, यूको बैंक होते हुए सहाना कॉलोनी के रास्ते वापस प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गई.
लोगों को किया गया जागरूक
इस दौरान रैली में शामिल बाइक सवार लगातार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. रैली में शामिल लोग मतदान को जरूरी बताते हुए इसे लोकतंत्र का अधिकार बता रहे थे और मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील कर रहे थे.
मतदान करने की अपील
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रखंड प्रशासन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है. उन्होंने सभी लोगों से आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में हर हाल में अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
मौके पर सीडीपीओ इंदु कुमारी, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार, समिक रावत, राजीव सिन्हा, अजय कुमार सहित प्रखंड कर्मी शामिल रहे.