जमुईः जिले में सोमवार को स्थानीय होटल में बीजेपी की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इसे लगभग एक लाख लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा. रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने देश के शहीदों को नमन किया.
शहीद जवानों को नमन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमा पर जो हमारी रक्षा करते हैं उसमें बिहार पीछे नहीं है. यहां के सपूतों ने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है हम उनको नमन करते हैं. साथ ही उन्होंने दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में अपना एक मुकाम बनाया था.
जमुई का विकास
रैली के दौरान शाहनवाज हुसैन ने बीजेपी की केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने धारा 370, तीन तलाक और राम मंदिर के मुद्दे के सभी पक्षों की सहमति से निकले समाधान पर चर्चा की. साथ ही कहा कि देश के विकास के साथ जमुई का भी विकास किया जाएगा.
'ऊंचाई की ओर बढ़ रहा देश'
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और जमुई विधानसभा प्रभारी पिंकी कुशवाहा ने भी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में देश अहम ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना और जनधन योजना से लाभुकों को सीधे खाते में लाभांश मिल रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, जमुई जिला प्रभारी प्रणय कुमार ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली के तहत अमित शाह ने बिहार से जन संवाद किया. उसके लिए हम उनके आभारी हैं. हमारे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करें.
वर्चुअल रैली का बहिष्कार
प्रणय कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. वहीं, मंच पर सीट नहीं मिलने से नाराज पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह वर्चुअल रैली का बहिष्कार करते हुए अपने समर्थकों के साथ हॉल से निकल गए.