जमुई: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुऐ राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि शाम 7 बजे के बाद कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान खुले नहीं रहेंगे. इसके बाद भी यदि दुकान या प्रतिष्ठान खुले रहते हैं तो, दुकानदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाऐगी. लेकिन जमुई के दुकानदारों को न तो कोरोना का डर है और न ही सरकार की इस गाइडलाइन से कोई वास्ता. जब तक पुलिस उन्हें डंडा न दिखाए तब तक दुकानों को वो बंद नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ें: पटना: मसौढ़ी में रविवार को 11 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि
लगातार की जा रही घोषणा
सरकारी गाड़ियों से एनाउंसमेंट करते हुऐ जिला प्रशासन के अधिकारी और पदाधिकारियों को निकलना पड़ता है. शहर की सड़कों पर बाजार में पुलिस वाले को डंडा दिखाना पड़ता है. तब दुकान और प्रतिष्ठान बंद होते हैं. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार घोषणा की जा रही है कि निश्चित रूप से 7 बजे तक अपने दुकान-प्रतिष्ठान बंद कर दें.
वहीं दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद करने का समय 8 बजे तक रहता तो अच्छा रहता. दिन के समय में दुकानदारी ठीक से नहीं हो पाती है. काफी गर्मी पड़ रही है. इसलिए दोपहर में लोग निकलना नहीं चाहते हैं. शाम में खरीददारी के लिए निकलते हैं और देखते ही देखते सात बज जाता है.
ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, अब डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हो रहे पाॉजिटिव
एक्टिव केस की संख्या 92
जानकारी के अनुसार जिले में आजतक एक्टिव केस की संख्या 92 हो चुकी है. कन्फर्म केस की संख्या 3195 है. जिसमें से 3094 रिकवर हो चुके हैं. अभी तक मृतकों की संख्या 9 है और कुल 402193 टेस्ट हो चुके हैं.