ETV Bharat / state

जमुई: वार्ड नं- 4 में सड़क की कमी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क निर्माण की मांग - चकाई प्रखंड के परांची पंचायत

जमुई के चकाई प्रखंड के परांची पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित वार्ड नं- 4 में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रमीणों ने बताया कि जर्जर सड़क की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Villagers demonstrated
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:27 PM IST

जमुई: चकाई प्रखंड के परांची पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित वार्ड नं-4 में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से नाराज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण सुरेश शाह और शंकर राम गोपाल पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर-4 में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की हालात और जर्जर हो जाती है. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो जाती है. जिसकी वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती है. बरसात में कीचड़ हो जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय मुखिया, सांसद और विधायक से मांग की गई लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

निर्माण का दिया आश्वासन
मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे स्थानीय जिला पार्षद राम लखन मुर्मू ने स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर उनकी परेशानी सुनी. इसके बाद सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला पार्षद राम लखन मुर्मू ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही सड़क निर्माण करवाने की कोशिश करेंगे.

जमुई: चकाई प्रखंड के परांची पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित वार्ड नं-4 में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से नाराज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण सुरेश शाह और शंकर राम गोपाल पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर-4 में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की हालात और जर्जर हो जाती है. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो जाती है. जिसकी वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती है. बरसात में कीचड़ हो जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय मुखिया, सांसद और विधायक से मांग की गई लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

निर्माण का दिया आश्वासन
मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे स्थानीय जिला पार्षद राम लखन मुर्मू ने स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर उनकी परेशानी सुनी. इसके बाद सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला पार्षद राम लखन मुर्मू ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही सड़क निर्माण करवाने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.