ETV Bharat / state

डॉक्टर ने की अनदेखी, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:27 PM IST

जिले में छठ गीत को लेकर मारपीट में पिता को बचाने गई बेटी ममता कुमारी पर राजेश कुमार तांती ने तलवार से वार कर दिया. जिसके कारण तलवार से कटकर अलग हुई उंगली, बाह, कनपटी गहरे जख्म लगे. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने रिपोर्ट में जख्म को सिंपल इन नेचर बताया है. जिसको लेकर पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है.

डॉक्टर पर मामला दर्ज
डॉक्टर पर मामला दर्ज

जमुई: जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई जांच और जख्म प्रतिवेदन पर पहले भी कई बार उंगली उठ चुकी है. इस बार तो मामला बिल्कुल हतप्रभ कर चौंकाने वाला है. मारपीट के एक मामले में घायल हुई 18 वर्षीय ममता के दाएं हाथ की उंगली और तलहथी कटकर अलग होने और वहां पर गहरे जख्म लगे 10 टांक के बावजूद जमुई के डॉक्टरों ने इस घाव को साधारण जख्म बता दिया है. डॉक्टर के इस रिपोर्ट पर अभियुक्त को न्यायालय में फायदा मिल सकता है. वहीं इसको लेकर नाराज पीड़ित ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

तलवार से किया घायल
मामला बिते 3 नवंबर की खैरा थाना के जमुनीपुर गांव की है. जहांं छठ गीत नहीं बजाने की बात कह कर राजेश कुमार तांती ने परमानंद तांती के गर्दन और अन्य जगहों पर तलवार से वार कर दिया. जिससे उनके कनपटी के पास तक गहरा जख्म हो गया. वहीं जब उनकी 18 वर्षीय बेटी ममता कुमारी बचाने दौड़ी तो राजेश कुमार ताती ने उसके ऊपर भी तलवार से वार किया जिससे उसके दाहिने हाथ की अंगूठे वाली उंगली कट कर गिर गई और तलहटी कट गया.

देखें वीडियो

गहरे जख्म है गवाह
वहीं, उसके दाहिने बांह पर तलवार के वार से कटे निशान और 10 टांके इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उसके शरीर पर गहरे जख्म लगे. खैरा के डॉक्टर अमित रंजन द्वारा पिता पुत्री का इलाज किया गया और जो इंज्युरीरी रिपोर्ट दी गई है. उसमें स्पष्ट रूप से सभी जख्म को सिंपल इन नेचर बताया गया है. साथ ही यह भी लिखा है कि यह सभी इंज्युरी हार्ड एंड ब्लंट सब्सटांस से हुई है. यानी रिपोर्ट के अनुसार लाठी जैसी ठोस चीज से वार किया गया है.

वहीं, इस जख्म प्रतिवेदन को प्राप्त करने के बाद पीड़ित ने जब जमुई एसपी से संपर्क करने के बाद अपने अधिवक्ता चंद्रकांत पंडित से संपर्क किया तो उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करने और इस मामले की जांच के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

जमुई: जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई जांच और जख्म प्रतिवेदन पर पहले भी कई बार उंगली उठ चुकी है. इस बार तो मामला बिल्कुल हतप्रभ कर चौंकाने वाला है. मारपीट के एक मामले में घायल हुई 18 वर्षीय ममता के दाएं हाथ की उंगली और तलहथी कटकर अलग होने और वहां पर गहरे जख्म लगे 10 टांक के बावजूद जमुई के डॉक्टरों ने इस घाव को साधारण जख्म बता दिया है. डॉक्टर के इस रिपोर्ट पर अभियुक्त को न्यायालय में फायदा मिल सकता है. वहीं इसको लेकर नाराज पीड़ित ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

तलवार से किया घायल
मामला बिते 3 नवंबर की खैरा थाना के जमुनीपुर गांव की है. जहांं छठ गीत नहीं बजाने की बात कह कर राजेश कुमार तांती ने परमानंद तांती के गर्दन और अन्य जगहों पर तलवार से वार कर दिया. जिससे उनके कनपटी के पास तक गहरा जख्म हो गया. वहीं जब उनकी 18 वर्षीय बेटी ममता कुमारी बचाने दौड़ी तो राजेश कुमार ताती ने उसके ऊपर भी तलवार से वार किया जिससे उसके दाहिने हाथ की अंगूठे वाली उंगली कट कर गिर गई और तलहटी कट गया.

देखें वीडियो

गहरे जख्म है गवाह
वहीं, उसके दाहिने बांह पर तलवार के वार से कटे निशान और 10 टांके इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उसके शरीर पर गहरे जख्म लगे. खैरा के डॉक्टर अमित रंजन द्वारा पिता पुत्री का इलाज किया गया और जो इंज्युरीरी रिपोर्ट दी गई है. उसमें स्पष्ट रूप से सभी जख्म को सिंपल इन नेचर बताया गया है. साथ ही यह भी लिखा है कि यह सभी इंज्युरी हार्ड एंड ब्लंट सब्सटांस से हुई है. यानी रिपोर्ट के अनुसार लाठी जैसी ठोस चीज से वार किया गया है.

वहीं, इस जख्म प्रतिवेदन को प्राप्त करने के बाद पीड़ित ने जब जमुई एसपी से संपर्क करने के बाद अपने अधिवक्ता चंद्रकांत पंडित से संपर्क किया तो उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करने और इस मामले की जांच के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.