जमुई: पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को ट्रायल हुआ. वंदे भारत ट्रेन का ठहराव झाझा रेलवे स्टेशन पर नहीं है लेकिन, लाइन क्लीयर नहीं होने के कारण वंदे भारत को झाझा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. हर कोई इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहा था. ट्रेन के आगे पीछे सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. करबी पांच मिनट तक वंदे भारत झाझा स्टेशन पर रूकी रही.
इसे भी पढ़ेंः Patna Howrah Vande Bharat : पटना हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल रन आज, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज
पटना हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल रन: बता दें कि ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन को पटना जंक्शन से शनीवार की सुबह 8:00 बजे हावड़ा के लिए रवाना किया गया. दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद पटना के लिए हावड़ा से 3:55 बजे खुलेगी और रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल के क्रम में बिना सवारी के ही पटना, किऊल, जमुई, झाझा होते हुए हावड़ा के लिए रवाना हुई.
"झाझा स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होता है. यदि वंदे भारत का भी ठहराव होगा तो जमुई जिले के अलावा मुंगेर, गिरिडीह सहित आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा."- दयाशंकर उर्फ सोनू बरनवाल, बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री
झाझा स्टेशन पर रुकी वंदे भारतः वंदे भारत ट्रेन 160 किमी की स्पीड से चल सकती है. यह ट्रेन देखने में बुलेट ट्रेन की तरह है. यही कारण है कि इस ट्रेन को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. वहीं वंदे भारत ट्रेन के झाझा स्टेशन पर रुकने की कोई सूचना नहीं थी. लेकिन, टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के आगे गुजरने के कारण वंदे भारत को रोका गया. जिससे स्थानीय लोग उसे देखने के लिए स्टेशन के अंदर घुसने लगे. रेल प्रशासन ने कई लोगों को बाहर ही रोक दिया गया.