जमुई : बरामद विस्फोटक मामले में चन्द्रमंडीह पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद एक क्विंटल 90 किलोग्राम विस्फोटक मामले में अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने विस्फोटक रखा था. गुप्त सूचना पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के खोरी- सलैया गांव के बीच जंगल में संदेह होने पर खुदाई की गई. खुदाई के दौरान 4 ड्रम में रखे गए विस्फोटक पदार्थ बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- जमुई: मुठभेड़ के खिलाफ नक्सलियों का बिहार बंद विफल, CRPF ने चलाया एरिया डोमिनेशन और सर्च अभियान
बरामद विस्फोटक का वजन 1 क्विंटल 90 किलोग्राम है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. और पता लगाया जा रहा है कि भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से और किस लिए लाया गया था.