ETV Bharat / state

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी का आरोप- शिक्षा के क्षेत्र में फेल रही है नीतीश सरकार - JNU

पूर्व स्पीकर ने कहा कि एजुकेशन पॉलिसी के नाम पर आम गरीब जनता को शिक्षा से दूर करना है. सरकार ने पूरे यूनिवर्सिटी को कह दिया है कि 'हेफा' के माध्यम से लोन लीजिए. सरकार जो पहले स्कालरशिप देती थी, उसे भी समाप्त कर रही है.

JAMUI
JAMUI
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:30 PM IST

जमुईः पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट हो गई है. एजुकेशन के नाम पर कोई चीज नहीं है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने नीति निर्देश तत्व में लिख दिया था कि 14 साल तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी. लेकिन सरकार ने इतनी बुद्धिमानी से पिछड़ों, दलितों और आदिवासी गरीबों का कत्ल किया कि शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं रह गई. स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, ऊपर से एक आदेश ये भी दिया है कि किसी बच्चे को आठ क्लास तक फेल नहीं करना है. जो बच्चे को फेल करेगा, वैसे सभी हेडमास्टर के ऊपर कार्रवाई होगी.

पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी का बयान

ये भी पढ़ेः बारिश ने बढ़ाई कनकनी, 5 जनवरी तक पटना के सभी स्कूल बंद

जेएनयू का फीस 10 गुणा बढ़ा
पूर्व स्पीकर ने कहा कि एजुकेशन पॉलिसी के नाम पर आम गरीब जनता को शिक्षा से दूर करना है. सरकार ने पूरे यूनिवर्सिटी को कह दिया है कि 'हेफा' के माध्यम से लोन लीजिए. सरकार जो पहले स्कालरशिप देती थी, उसे भी समाप्त कर रही है. एक तरफ जहां हेफा के माध्यम से पीएचडी करने वाले लड़कों को 'छात्रवृत्ति' मिलती थी, उसको भी बंद कर दिया गया है. वहीं, दूसरी और जेएनयू की फीस 10 गुणा बढ़ा दी गई है.

जमुईः पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट हो गई है. एजुकेशन के नाम पर कोई चीज नहीं है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने नीति निर्देश तत्व में लिख दिया था कि 14 साल तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी. लेकिन सरकार ने इतनी बुद्धिमानी से पिछड़ों, दलितों और आदिवासी गरीबों का कत्ल किया कि शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं रह गई. स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, ऊपर से एक आदेश ये भी दिया है कि किसी बच्चे को आठ क्लास तक फेल नहीं करना है. जो बच्चे को फेल करेगा, वैसे सभी हेडमास्टर के ऊपर कार्रवाई होगी.

पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी का बयान

ये भी पढ़ेः बारिश ने बढ़ाई कनकनी, 5 जनवरी तक पटना के सभी स्कूल बंद

जेएनयू का फीस 10 गुणा बढ़ा
पूर्व स्पीकर ने कहा कि एजुकेशन पॉलिसी के नाम पर आम गरीब जनता को शिक्षा से दूर करना है. सरकार ने पूरे यूनिवर्सिटी को कह दिया है कि 'हेफा' के माध्यम से लोन लीजिए. सरकार जो पहले स्कालरशिप देती थी, उसे भी समाप्त कर रही है. एक तरफ जहां हेफा के माध्यम से पीएचडी करने वाले लड़कों को 'छात्रवृत्ति' मिलती थी, उसको भी बंद कर दिया गया है. वहीं, दूसरी और जेएनयू की फीस 10 गुणा बढ़ा दी गई है.

Intro:जमुई " वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट हो गई है ऐजूकेशन के नाम पर कोई चीज नहीं " पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी


Body:जमुई " वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट ऐजूकेशन नाम की कोई चीज नहीं " पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ( एक्सक्लुसिव )

जमुई पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है etv bharat से बात करते हुए पूर्व स्पीकर ने कहा वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट ऐजूकेशन नाम की कोई चीज नहीं बड़ी बुद्धिमानी से पिछड़ो , दलितों , गरीबों , आदिवासियों का कत्ल किया गया है

जमुई पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी के अनुसार डॉ0भीमराव अंबेडकर ने नीति निर्देश तत्व में लिख दिया था 14 साल तक के बच्चों की ऐजूकेशन ( पढ़ाई ) फ्री करना है तो ' वर्तमान सरकार ने कहा बच्चों को शिक्षा दो और शिक्षा देने के नाम पर खाना कपड़ा मिल रहा है अच्छा - अच्छा बिल्डिंग बना दिया गया ' दुसरा काम इतनी बुद्धिमानी से पिछड़ो , दलितों , आदिवासियों , गरीबों का कत्ल किया गया कि शिक्षा नाम का टीचर नाम का कोई चीज नहीं ' टीचर स्कूल से गायब और जो है खाना बनाने में लगे रहे '

उपर से एक आदेश है कि किसी बच्चे को आठ क्लास तक फेल नहीं करना है जो बच्चे को फेल करेगा वैसे सभी हेडमास्टर के उपर कारवाई होगी ऐजूकेशन नाम की कोई चीज नहीं जैसे ही हाई स्कूल में बच्चा पहुंचेगा उसको मिलने वाली छात्रवृति बंद अब छात्रवृति के बदले मिलेगा क्रेडिट कार्ड मतलब लोन ' इसका मतलब हुआ बाबूजी भी कर्ज में पैदा हुए बेटा भी कर्ज लेकर पढ़ेगा ' और जबतक कर्ज ( लोन ) की वापसी नहीं होगी तबतक कर्जदार बना रहेगा ' ये है सरकार का हिसाब

ऐजूकेशन पॉलिसी के नाम पर आम गरीब जनता को दूर करना है और दुसरी ओर जो विश्वविद्यालयों की पढ़ाई है पूरे इनभरसिटि को कह दिया गया है ' हेफा ' के माध्यम से की अब लोन लीजिए छात्रवृति खत्म पीएचडी करने वाले लड़के को जो ' एलाउंस ' मिलता था उसको बंद कर दिया गया है दुसरी और जेएनयू का फीस 10 गुणा बढ़ा दिया गया है

' छात्रवृति बंद दस गुणा फीस बढ़ाओ लड़का लोग न ठीक से पढ़ सके न ठीक से रिसर्च कर सके न सही बात बोल सके ' ये है वर्तमान सरकार की पॉलिसी

वाइट ------- उदयनारायण चौधरी ( पूर्व स्पीकर बिहार विधानसभा )


राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " etv bharat से बात करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने सरकार पर हमला बोला है " पूर्व स्पीकर के अनुसार वर्तमान सरकार में शिक्षा चौपट हो गई है ऐजूकेशन नाम की कोई चीज नहीं है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.