जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला नहर-अकौनी ग्रामीण पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में मृतक युवकों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघौत गांव निवासी रंजीत चौधरी और वीरेंद्र चौधरी के रूप में की गई है.
दो युवकों की मौत
जिले में सोमवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने पोहे मोड़ के पास एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ एक युवक के शव को पड़ा देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बाइक सवार दो व्यक्तियों के सवार होने की जानकारी दी. इसके बाद काफी प्रयासों के बाद दूसरे शव को नहर से बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.