जमुई : सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए दो बच्चों के बीच झड़प के बाद दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई. जिसमें 20 महिला सहित 2 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के दक्षिण टोला निवासी रविन्द्र मंडल का पुत्र राहुल कुमार मंगलवार की दोपहर अपने कुछ साथियों के साथ पास के खेत में क्रिकेट खेलने गया हुआ था. वहीं, लौटने के क्रम में बगल के ही मो. सिराजी ने उसे रोककर मारपीट करने लगा.
लाठी-डंडों से की मारपीट
घटना कि जानकारी के बाद राहुल के पिता रविंद्र मंडल ने जब बीच-बचाव करते हुए दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. तभी मो. सिराजी का भाई मो. कैफ मल्लिक अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा. जिसमें रविंद्र मंडल और उसकी 65 वर्षीय मां बुधनी देवी के हाथ में चाेट लग गया, जिसमें वह घायल हो गई.
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
इसके बाद दो पक्षों के बीच 30 मिनट तक जमकर रोड़ेबाजी हो गई. जबकि दहशत फैलाने को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा हवा में 2 राउंड फायरिंग की गई. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया. घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखींद्र पासवान और सदर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत किया. घटनास्थल से मो. मुअसील मोहम्मद कासिम और महेश रावत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. जबकि पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.