जमुई: बिहार झारखंड के सीमा से सटे आस्था गांव में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान दो व्यक्ति और एक मवेशी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के आस्ता गांव निवासी संतू यादव पिता ढिको महतो और किष्टु यादव पिता बाबूलाल यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें....रोहतासः वज्रपात की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत
वज्रपात से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि 9 बजे के करीब अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. वहीं, बरसात होता देख किष्टु यादव और संतु यादव घर के बगल में संतु यादव के भाई मदन यादव के नवनिर्मित घर में पानी से बचने के लिए खड़ा हो गए. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ घर के निकट ही वज्रपात हो गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें....बिहार में वज्रपात से अब तक 6 लोगों की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों पर कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है.