जमुईः बिहार-झारखंड के सीमावर्ती एरिया में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. चकाई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में संयुक्त सर्च अभियान के क्रम में बिहार के जमुई जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथार इलाके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया (Two Naxalites Arrested Near Bihar Jharkhand Border) गया है. इनमें रोहन सोरेन को गुनियाथर और श्याम सोरेन को गुल्लीपत्थर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर चकाई थाने में एक मामला दर्ज है. इस संबंध में पूछे जाने पर जमुई के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने गिरफ्तारी के बाबत अधिक जानकारी देने से इनकार किया.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई में बिहार झारखंड के सीमावर्ती एरिया में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ने की सूचना पर जमुई जिले के सीमावर्ती एरिया में गहन सर्च अभियान प्रारंभ किया गया था. इसी दौरान दोनों की गिरफ्तारी की गई.
दरअसल 4 सितंबर 2015 को चकाई थाना के कौनझी में नक्सलियों की ओर से पुलिस मुखबीरों की हत्या के लिए प्लान बनाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर दिलीप राय नामक एक नक्सली को गिरफ्तार किया. मुखबीरों की हत्या की प्लानिंग में दिलीप राय, श्याम सोरेन और रोहन सोरेन पर केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस इन दोनों की लगातार तलाश कर रही थी.
फिलहाल पुलिस अधिकारी गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रहे हैं. इधर पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. हाल के दिनों में पुलिस नक्सली संगठनों की मददगार और नक्सली वारदातों के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने वालों पर भी नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें: VIDEO: भरी पंचायत में चप्पल से पति का 'भूत' उतार रही पत्नी, लोग बोले- 'गालवा में जोर से मार'
ये भी पढ़ें: JDU से 'रार' के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का दावा- 'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, पूरे 5 साल चलेगी NDA सरकार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP