ETV Bharat / state

जमुई: 16 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गिरिडीह से लखीसराय लाई जा रही थी शराब

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच शराब की तस्करी जारी है. जमुई पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:19 PM IST

जमुई: जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने 16 कार्टन शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब तस्कर पिकअप वाहन में तहखाना बना कर शराब की बोतलों को गिरिडीह से लखीसराय ले जा रहे थे.

वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली कामयाबी
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर जमुई-चकाई मार्ग से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर गिरिडीह से लखीसराय ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद पुलिस ने बटिया में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. उत्पाद विभाग को देखकर शराब तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत कोराडीह निवासी अयूब अंसारी का पुत्र आफताब अंसारी और दूसरे की पहचान मोहम्मद जाकिर अंसारी का पुत्र मोहम्मद शाहिद अंसारी के रूप में की गई.

जब्त शराब की कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपए
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि दो तस्कर को 16 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया .जप्त शराब की कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपए है. दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जमुई: जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने 16 कार्टन शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब तस्कर पिकअप वाहन में तहखाना बना कर शराब की बोतलों को गिरिडीह से लखीसराय ले जा रहे थे.

वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली कामयाबी
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर जमुई-चकाई मार्ग से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर गिरिडीह से लखीसराय ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद पुलिस ने बटिया में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. उत्पाद विभाग को देखकर शराब तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत कोराडीह निवासी अयूब अंसारी का पुत्र आफताब अंसारी और दूसरे की पहचान मोहम्मद जाकिर अंसारी का पुत्र मोहम्मद शाहिद अंसारी के रूप में की गई.

जब्त शराब की कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपए
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि दो तस्कर को 16 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया .जप्त शराब की कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपए है. दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.