ETV Bharat / state

Road Accident In Jamui: ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे सभी - Two killed in truck and auto collision in Jamui

जमुई में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से ऑटो सवार चालक और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. बताया जाता है कि ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:42 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत (Road Accident In Jamui) हो गई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार की सुबह ये हादसा हुआ है. घटना में ऑटो चालक और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आटो पर सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉ. अरविंद कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Jamui Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत: मृतक चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी सोखो रजक के पुत्र जद्दु रजक और राजकुमार यादव की दो वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में तिलकपुर गांव निवासी शांति देवी, राजकुमार यादव, पंकज यादव, सुखदेव यादव, भुसिया देवी, बेनी यादव, आठ वर्षीय, सतीश कुमार, नौ वर्षीय सचिन कुमार और एक अन्य चालक किशन पंडित घायल हुए हैं. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गंगा स्नान करने हाथीदह जा रहे थे सभी लोग: मृतक चालक के अलावा मृतक बच्ची और सभी घायल एक ही परिवार के हैं. बताया जाता है कि आटो पर सवार होकर एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे. इस दौरान जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

जमुई: बिहार के जमुई में ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत (Road Accident In Jamui) हो गई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार की सुबह ये हादसा हुआ है. घटना में ऑटो चालक और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आटो पर सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉ. अरविंद कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Jamui Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत: मृतक चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी सोखो रजक के पुत्र जद्दु रजक और राजकुमार यादव की दो वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में तिलकपुर गांव निवासी शांति देवी, राजकुमार यादव, पंकज यादव, सुखदेव यादव, भुसिया देवी, बेनी यादव, आठ वर्षीय, सतीश कुमार, नौ वर्षीय सचिन कुमार और एक अन्य चालक किशन पंडित घायल हुए हैं. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गंगा स्नान करने हाथीदह जा रहे थे सभी लोग: मृतक चालक के अलावा मृतक बच्ची और सभी घायल एक ही परिवार के हैं. बताया जाता है कि आटो पर सवार होकर एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे. इस दौरान जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.