ETV Bharat / state

बिहार में तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में 2 घायल - पटना में सड़क दुर्घटना में 2 घायल

बिहार में सड़क दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए. पटना में जहां ट्रक ने अधेड़ आदमी को टक्कर मार दी. वहीं जमुई में बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय नाबालिग बच्चा घायल हो गया.

two injured in road accident in patna
बिहार में तेज रफ्तार का कहर
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:54 PM IST

पटना: बिहार में तेज रफ्तार के कहर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पटना में जहां ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी. वहीं जमुई में बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार
पहला मामला पटना-औरंगाबाद स्टेट हाइवे 2 का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो पर सवार होने के दौरान अमरजीत चौधरी को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बिक्रम के पास से चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

देखें ये रिपोर्ट

हाथ और सिर में गंभीर चोट
घायल के बेटे मनोज चौधरी ने बताया कि उनके पिता बाजार गये थे. इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है. वहीं डॉक्टर शहजाद रजा ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच से भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अमरजीत चौधरी का एक हाथ फ्रैक्चर है और सिर में काफी चोट है.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: काम में लापरवाही को लेकर गृह विभाग सख्त, DSP पर कार्रवाई का दिया आदेश

जमुई में बच्चा हुआ घायल
दूसरा मामला जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग का है. जहां बाबा ढाबा के पास एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. बता दें बरहट प्रखंड के पाड़ो गांव निवासी पवन यादव अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो से प्रखंड के नासरी चक गांव स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे.

तभी मंदिर के पास जैसे ही ऑटो से सभी लोग उतरने लगे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो चालक ने 9 वर्षीय चिंटू कुमार को टक्कर मार दिया. फिलहाल बच्चे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई है.

पटना: बिहार में तेज रफ्तार के कहर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पटना में जहां ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी. वहीं जमुई में बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार
पहला मामला पटना-औरंगाबाद स्टेट हाइवे 2 का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो पर सवार होने के दौरान अमरजीत चौधरी को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बिक्रम के पास से चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

देखें ये रिपोर्ट

हाथ और सिर में गंभीर चोट
घायल के बेटे मनोज चौधरी ने बताया कि उनके पिता बाजार गये थे. इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है. वहीं डॉक्टर शहजाद रजा ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच से भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अमरजीत चौधरी का एक हाथ फ्रैक्चर है और सिर में काफी चोट है.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: काम में लापरवाही को लेकर गृह विभाग सख्त, DSP पर कार्रवाई का दिया आदेश

जमुई में बच्चा हुआ घायल
दूसरा मामला जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग का है. जहां बाबा ढाबा के पास एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. बता दें बरहट प्रखंड के पाड़ो गांव निवासी पवन यादव अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो से प्रखंड के नासरी चक गांव स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे.

तभी मंदिर के पास जैसे ही ऑटो से सभी लोग उतरने लगे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो चालक ने 9 वर्षीय चिंटू कुमार को टक्कर मार दिया. फिलहाल बच्चे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.