जमुई: 'तू डाल डाल, तो मैं पात पात', यह कहावत बिहार के लिए ठीक बैठती है. पुलिस, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग (Excise and Prohibition Department) की टीम जहां छापेमारी कर शराब तस्करी (Liquor Supply) पर रोक लगाने में जुटी है. वहीं तस्कर शराब को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए नए तरीकों का इजात करने में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने छापेमारी कर शराब लदी ट्रक, स्कार्पियो और कार की बरामद
एक ऐसा ही मामला जमुई में सामने आया है. यहां पर कैश वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. उत्पाद अधीक्षक (जमुई) संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उसी के आधार पर टाउन थाना क्षेत्र के जमुई खैरा मार्ग पर माल खाना के ठीक सामने कैश वैन को रोककर तलाशी ली गई. उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा
कैश वैन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि धनबाद में शराब की लोडिंग हुई थी. उसे लखीसराय पहुंचाया जाना था. उत्पाद अधीक्षक ने माना कि देखने से गाड़ी पुरानी प्रतीत हो रही है. इसपर दिल्ली का नंबर है. SIS लिखे वाहन की आड़ में शराब तस्करी का धंधा ये पहली बार सामने आया है.