जमुई: बिहार के जमुई में ट्रैक्टर ने मुर्गी फॉर्म में टक्कर मार दिया (Tractor Overturned in Jamui) है. बरहट थाना क्षेत्र में बालू लदा ट्रैक्टर गुगुलडीह की ओर जाते समय मुर्गी फॉर्म में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को उठाकर थाने लेकर चली गई है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
जमुई में ट्रैक्टर ने मारी मुर्गी फॉर्म में टक्कर: यह मामला गुगुलडीह गांव का है. जहां तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने संतुलन खोकर सड़क किनारे मुर्गी फॉर्म में टक्कर मार दिया और ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर खेत में पलट गई. जिसके बाद चालक को बेहद गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने जख्मी हुए चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और खेत में पलटे हुए ट्रैक्टर को उठाकर थाने में लेकर चली गई है.