ETV Bharat / state

जमुई: भीमबांध में पर्यटन सीजन का शुभारंभ, 8 करोड़ 90 लाख की लागत से बनाया गया आधुनिक - tourist spot in bihar

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके.

jamui
jamui
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:19 AM IST

जमुई: मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत जंगल और पहाड़ के बीच स्थित भीमबांध में पहाड़ी के तलहटी से गर्म जल और शीतल जल अनवरत निकलता है. बिहार सरकार की ओर से इस क्षेत्र को लगभग 8 करोड़ 90 लाख की लागत से आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसका शुभारंभ किया.

8 करोड़ 90 लाख की लागत से किया गया विकसित
जमुई भीमबांध का शुभारंभ करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके. उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर मुंगेर अंतर्गत खड़गपुर झील को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाऐगा.

jamui
पर्यटन सीजन का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम सुशील

जल जीवन हरियाली अभियान की शरुआत
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने 24,500 करोड़ खर्च कर तीन साल के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की है. सीएम इस कड़ाके की ठंड में खुद जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इलाकों का दौरा कर रहे हैं और जिलों को विकसित कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या हैं सुविधाएं
पुरुष महिला एवं बाल प्राकृतिक गर्मजल स्नान कुंड, बैम्बू रेस्ट शेड, गर्मजल फव्वारा, भीमबांध आश्रयणी प्राकृतिक भ्रमण मार्ग, गर्मजल एवं शीतल जल संगम स्थल, चैंजिंग रूम, प्रसाधन, एवं अन्य कई पर्यटन जनसुविधा की यहां व्यवस्था है.

जमुई: मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत जंगल और पहाड़ के बीच स्थित भीमबांध में पहाड़ी के तलहटी से गर्म जल और शीतल जल अनवरत निकलता है. बिहार सरकार की ओर से इस क्षेत्र को लगभग 8 करोड़ 90 लाख की लागत से आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसका शुभारंभ किया.

8 करोड़ 90 लाख की लागत से किया गया विकसित
जमुई भीमबांध का शुभारंभ करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके. उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर मुंगेर अंतर्गत खड़गपुर झील को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाऐगा.

jamui
पर्यटन सीजन का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम सुशील

जल जीवन हरियाली अभियान की शरुआत
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने 24,500 करोड़ खर्च कर तीन साल के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की है. सीएम इस कड़ाके की ठंड में खुद जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इलाकों का दौरा कर रहे हैं और जिलों को विकसित कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या हैं सुविधाएं
पुरुष महिला एवं बाल प्राकृतिक गर्मजल स्नान कुंड, बैम्बू रेस्ट शेड, गर्मजल फव्वारा, भीमबांध आश्रयणी प्राकृतिक भ्रमण मार्ग, गर्मजल एवं शीतल जल संगम स्थल, चैंजिंग रूम, प्रसाधन, एवं अन्य कई पर्यटन जनसुविधा की यहां व्यवस्था है.

Intro:जमुई " जिले के बॉर्डर और मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत जंगल और पहाड़ के बीच स्थित भीमबांध में पहाड़ी के तलहटी से गर्म जल और शीतल जल अनवरत निकलता है प्राकृतिक रूप से लगभग 8 करोड़ 90 लाख की लागत से इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है पर्यटक स्थल के रूप में आज से यहां पर्यटन सीजन का शुभारंभ हो गया मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी


Body:जमुई " भीमबांध ( गर्मजल ) में आज से पर्यटक सीजन का शुभारंभ कर दिया गया है अब पर्यटक यहां पहुंचकर गर्मजल का आनंद ले सकते है

जमुई भीमबांध ( गर्मजल ) में आज से पर्यटन सीजन का शुभारंभ हो गया है मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया की लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है

जमुई के बॉडर इलाके और मुंगेर क्षेत्र के खड़गपुर इलाके में पड़ने वाले धने जंगल और पहाड़ी श्रृंखला के बीच भीमबांध में स्थित है गर्मजल का कुंड जहां प्राकृतिक रूप से पहाड़ की तलहटी से अनवरत गर्मजल निकलता रहता है इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है बिहार सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उपमुख्य ( पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन ) मंत्री द्वारा भीमबांध में आज शुभारंभ किया गया मौके पर पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने कहा ' इको टूरिजम की दृष्टि से भी काम कर रही है ' बिहार सरकार ने 24,500 करोड़ खर्च कर ' तीन साल में जल जीवन हरियाली अभियान प्रारंभ किया है ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कड़ाके की ठंढ में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इलाकों का दौरा कर रहे है

मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा एक साल के अंदर मुंगेर अंतर्गत खड़गपुर झील को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाऐगा साथ ही 9 जनवरी को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर दौरे पर आऐंगे तो मैं उनसे कहूंगा की रात्रि विश्राम भीमबांध में करें मौके पर उप मुख्यमंत्री के साथ तारापुर विधायक , लखीसराय विधायक श्रम संसाधन मंत्री और झाझा विधायक बड़ी संख्या में गठबंधन के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे साथ ही पिकनिक मनाने पहुंचे बड़े संख्या में महिला पुरुष बच्चे आज शुभारंभ होते ही गर्म जल के पूल में स्नान के लिए उतर पड़े लोगों ने बताया बड़े दिन से इस दिन के इंतजार में था

भीमबांध में मुख्य आकर्षण एवं परिस्थितिकीय पर्यटकीय जन सुविधा
----------------------------------------------------------------------------

पुरूष महिला एवं बाल प्राकृतिक गर्मजल स्नान कुंड , बैम्बू रेस्ट शेड , गर्मजल फव्वारा , भीमबांध आश्रयणी प्राकृतिक भ्रमण मार्ग , गर्मजल एवं शीतल जल संगम स्थल , चैंज रूम प्रसाधन एवं अन्य परिस्थितिकीय पर्यटन जनसुविधा , बाल बाटिका एवं बाल क्रीड़ा स्थल , विभिन्न पहाड़ी प्राकृतिक जल श्रोत , 09 किलोमीटर जंगल में पगडंडी मार्ग , बैम्बू वाच टावर एवं बांस आधारित विभिन्न आकर्षक संरचना , भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी अंतर्गत मुख्य वन्यजीव -- तेंदुआ , रीछ , लकड़बग्घा आदि

वाइट ------ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

पीटीसी

राजेश जमुई


Conclusion:भीमबांध परिस्थितिकीय पर्यटन केंद्र बिहार राज्य के खड़गपुर पहाड़ी श्रृंखला में अवस्थित गर्मजल उदगम स्थल भीमबांध प्राकृतिक धने साल ( सखुआ ) वृक्ष से आच्छादित भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी अंतर्गत मुख्य परिस्थितिकीय पर्यटक स्थल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.