ETV Bharat / state

जमुई: ससुरवालों ने बहू को जंजीर से बांधा, पुलिस और ग्रामीणों ने कराया कैद से मुक्त

जमुई में ससुरालवालों ने दहेज नहीं मिलने पर घर की बहु को 3 दिनों तक भूखे-प्यासे जंजीर में बांधकर रखा. महिला के पिता ने उसे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से कैद से मुक्त कराया.

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:26 PM IST

jamui
परिजन

जमुई: जिले से दहेज को लेकर मारपीट और जंजीर से बांधकर रखने की घटना सामने आई है. ससुराल वालों ने एक लाख दहेज की मांग की थी. दहेज नहीं मिलने पर उनलोगों ने घर की बहू करिश्मा देवी को 3 दिनों से जंजीर से बांधकर भूखे-प्यासे रखा.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने चुपके से अपने घर फोन कर इस मामले की सूचना दी. इसके बाद महिला के पिता उसे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से वापस लेकर आए. दरअसल, सोनो थाना क्षेत्र के हड़वा पहाड़ी गांव निवासी प्रकाश दास की पुत्री करिश्मा देवी और झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी भुटक दास के पुत्र जितेंद्र दास के साथ प्रेम विवाह हुई थी. एक साल तक सबकुछ ठीक रहा है. उसके बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर करिश्मा देवी पर अत्याचार करने लगे.

दहेज को लेकर ससुरालवालों ने का अत्याचार

ससूरालवालों का अत्याचार
पीड़ित महिला ने बताया कि दहेज को लेकर ससुरालवालों ने उसके मां-पिता के साथ भी मारपीट की थी.
महिला ने अपने बारे में बताया कि ससुरालवालों ने उसे 3 दिनों तक जंजीर से बांधकर रखा. इस दौरान न ही उसे किसी से बात करने देते थे, न ही कुछ खाने देते थे. एक दिन किसी प्रकार उसे एक मोबाइल हाथ लगा, जिसकी मदद से उसने अपने पिता को सारी बात बताई. उसके बाद पिता ने उसे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से कैद से मुक्त कराया. वहीं, पिता ने पैसे की कमी होने की वजह से इस मामले पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई.

यह भी पढ़ें- बिहार: दहेज, दुष्कर्म या हो 'ऑनर किलिंग', जलाई जा रही है बेटियां!

जमुई: जिले से दहेज को लेकर मारपीट और जंजीर से बांधकर रखने की घटना सामने आई है. ससुराल वालों ने एक लाख दहेज की मांग की थी. दहेज नहीं मिलने पर उनलोगों ने घर की बहू करिश्मा देवी को 3 दिनों से जंजीर से बांधकर भूखे-प्यासे रखा.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने चुपके से अपने घर फोन कर इस मामले की सूचना दी. इसके बाद महिला के पिता उसे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से वापस लेकर आए. दरअसल, सोनो थाना क्षेत्र के हड़वा पहाड़ी गांव निवासी प्रकाश दास की पुत्री करिश्मा देवी और झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी भुटक दास के पुत्र जितेंद्र दास के साथ प्रेम विवाह हुई थी. एक साल तक सबकुछ ठीक रहा है. उसके बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर करिश्मा देवी पर अत्याचार करने लगे.

दहेज को लेकर ससुरालवालों ने का अत्याचार

ससूरालवालों का अत्याचार
पीड़ित महिला ने बताया कि दहेज को लेकर ससुरालवालों ने उसके मां-पिता के साथ भी मारपीट की थी.
महिला ने अपने बारे में बताया कि ससुरालवालों ने उसे 3 दिनों तक जंजीर से बांधकर रखा. इस दौरान न ही उसे किसी से बात करने देते थे, न ही कुछ खाने देते थे. एक दिन किसी प्रकार उसे एक मोबाइल हाथ लगा, जिसकी मदद से उसने अपने पिता को सारी बात बताई. उसके बाद पिता ने उसे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से कैद से मुक्त कराया. वहीं, पिता ने पैसे की कमी होने की वजह से इस मामले पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई.

यह भी पढ़ें- बिहार: दहेज, दुष्कर्म या हो 'ऑनर किलिंग', जलाई जा रही है बेटियां!

Intro:जमुई प्रेम विवाह पड़ गया महंगा , विवाहित को पैरों में बेड़ी लगाकर जकड़ा तीन दिन तक भूखे प्यासे रखा पागल बनाने की कोशिश की एक लाख दहेज की मांग कर रहा था ससुराल वाला ( दहेज दानवों की शर्मनाक करतूत ) एक्सक्लुसिव खबर Body:जमुई " दहेज दानवों ने नवविवाहित के पैरों को जंजीर से जकड़कर भूखे प्यासे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा ' पागल ' बनाने की कोशिश की एक लाख रूपया दहेज में मांग रहा था ससुराल वाला

पेरों मे बैड़ी लगी करिश्मा देवी अपने नवजात बच्चे एवं उसके माता-पिता के साथ

जमुई प्रेम विवाह मे एक पति ने अपनी पत्नी को ना सिर्फ पैरों मे लोहे की जंजीर से बांधकर रखा , बल्कि क्ई दिनों से भुखा प्यासा रखकर यातनाएं दी गई । सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के हड़वा पहाड़ी गांव निवासी प्रकाश दास की पुत्री करिश्मा देवी ने अपने ऊपर हुए जुल्म की दास्तान बयां करते हुए बताई कि पिछले एक वर्ष झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना पंचायत के गोविन्द पुर गांव निवासी भुटक दास का पुत्र जितेंद्र दास के साथ प्रेम विवाह हु्ई थी , शादी के उपरांत कुछ दिनों तक ससुराल वालों के द्वारा बहुत मान ओर संमान मिला , तत्पश्चात मे गर्भवती हो गई । इस दौरान ससुराल वालों के द्वारा मुझे किसी प्रकार की सहयोग देना तो दूर प्रताड़ित करने लगे । माईके वालों के द्वारा मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर मुझे एक प्यारी सी गुड़िया प्राप्त हुई । इसके बाद ससुराल वालों ने आकर मुझे ले गया और हमारे पैरों मे लोहे की जंजीरों में जकड़ कर कमरे में बंद कर दिया , इस दौरान तीन दिनों तक मुझे बिना अन्न जल के रखा गया । एक दिन किसी प्रकार मेरे हाथ में मोबाइल आ गया और मैं अपने उपर हो रहे जुल्म की बात पिता को बताई । जिस पर पिता द्वारा क्ई ग्रामीणों तथा पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचकर मुझे कैद से मुक्त कराया ।

वाइट ------ पीड़ित नवविवाहिता

वाइट ------ नवविवाहिता की मां

वाइट ------ नवविवाहिता के पिता

राजेश जमुई Conclusion:जमुई " दहेज दानवों ने नवविवाहित को तीन दिन तक धर में बंधक बनाकर रखा पैर को बेड़ियों से जकड़ दी भूखा प्यासा रखा एक लाख रूपया दहेज की मांग कर रहा था नवविवाहिता ने किसी तरह फोन से अपने नैहर वालों को सूचना दी तब पुलिस के मदद से मुक्त कराया जा सका
( दहेज दानवों की शर्मनाक करतूत एक्सक्लुसिव खबर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.