जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में इनकम टैक्स दारोगा पर हमला (Attack on income tax officer in land dispute) किया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले की है. जहां दबंगों ने तीन लोगों को तलवार और लाठी से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-जमुई में तीन फीट रास्ते के लिए भाई ने भाई को रॉड से मारकर किया अधमरा
जमुई में दबंगों ने तलवार से किया हमला: बताया जा रहा है कि कल्याणपुर मोहल्ला निवासी रामखेलावन यादव के पुत्र अपने घर के आगे जमीन में लकड़ी से घेराबंदी कर रहे थे. उसी समय टुनटुन यादव, लालू यादव, सुरेंद्र यादव, उत्तम यादव और आनंदी यादव ने मिलकर जमीन को घेर रहे बालमुकुंद यादव के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी और बात आगे बढ़ गई.
छुट्टी में घर आया था इनकम टैक्स का दारोगा: दबंगों ने बालमुकुंद यादव, नीतीश कुमार, जनार्दन यादव को तलवार और लाठी से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर मृत्युंजय पंडित के द्वारा इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल बालमुकुंद यादव पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इनकम टैक्स के दारोगा के पद पर कार्यरत है, जो छुट्टी में अपने घर आया हुआ था.
"उन सभी ने पहले प्लानिंग की हुई थी. मैं अपनी जमीन की घेराबंदी करने गया था. उसी समय टुनटुन यादव, लालू यादव, सुरेंद्र यादव, उत्तम यादव और आनंदी यादव ने मिलकर हमला कर दिया." -जनार्दन कुमार, घायल
पढ़ें-जमुई में दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर महिला को लाठी-डंडों से पीटा