जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui ) हुआ है. ट्रक और गिट्टी लदे हाइवा के बीच टक्कर में चालक, उपचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा झाझा-सोनो मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के पास हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका
चालक-उपचालक की मौत: बताया जाता है कि यह हादसा शनिवार की सुबह सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के (Accident In Jhajha Sono Roadway) भिठरा गांव के पास हुआ है. दरअसल, सिकंदरा निवासी मो. तसलीम गुड्डन खान शनिवार की सुबह पाकुड़ से हाइवा से गिट्टी लेकर सिकंदरा की ओर जा रहा था. जैसे ही गिट्टी लदा हाइवा सोनो झाझा मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के पास पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रहे एक खाली ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में चालक और उप चालक गाड़ी में फंस गए.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: जानकारी मिलने के बाद सोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद जेसीबी और कटर मशीन की मदद से काटकर उप चालक को निकाला गया. जिसे सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उप चालक की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सिकंदरा निवासी तस्लीम के रूप में की गई है. बाकी बचे दो मृतक की भी पहचान हो गई है. दोनों जमुई जिला अंतर्गत दाबील गांव के हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP