ETV Bharat / state

जमुई: 15 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

15 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव का किया जाएगा. आयोजन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. झाझा प्रखंड के नागी नकटी डैम में प्रत्येक वर्ष ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाने वाले साइबेरियन पक्षियों का आना होता है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:39 PM IST

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डैम पर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचेंगे. 3 दिनों तक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा
साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा

पक्षी महोत्सव में पक्षियों के जानकार प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं, पक्षी महोत्सव को लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पहुंचेंगे, जहां वो पर्यटक स्थल का उद्घाटन भी करेंगे.

तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव
तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

विदेशी पक्षियों का लगा जमावड़ा
ठंड के मौसम आते ही हजारों साइबेरियन डक नामक पक्षी जिले के नागी नगटी डेम पहुंचते हैं. जहां पक्षियों द्वारा डेम के बीचो बीच पानीन देखे जाते हैं. जिसको लेकर पर्यटक की काफी भीड़ देखने को मिलती है. बताया जाता है कि इस पक्षी को देखने के लिए दूसरे राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

जमुई में  राज्य पक्षी महोत्सव
जमुई में राज्य पक्षी महोत्सव

लेकिन अब तक इसी पर्यटक का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण इसकी स्थिति काफी जर्जर बनी हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल घोषित करने की सम्भावना है. जिसको लेकर स्थल को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है. ताकि पर्यटकों का आना जाना लगा रहे.

बोटिंग की व्यवस्था
बोटिंग की व्यवस्था

ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से आए पक्षी
साइबेरियन पक्षी अमूमन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाया जाता है. लेकिन ठंड के मौसम आते ही वहां बिहार के एकमात्र जिले जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी डेम में कलरव करते देखे जाते हैं. पर्यटकों को भी वह अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी जम्मू कश्मीर के तर्ज पर उक्त डेम में बोर्ड का इंतजाम किया गया है. ताकि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी एक सुंदर वातावरण का लुत्फ उठा सके.

15 जनवरी से राज्य पक्षी महोत्सव

अब होगा नागी नकटी का उद्धार
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों को एक उम्मीद जगी है कि अब नागी नकटी डैम की अच्छे अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 16 जनवरी को यहां पहुंचेंगे तो उनके द्वारा इससे राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा देकर इसे पूरी तरह से हाईटेक करेंगे. ताकि दूरदराज से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी.

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डैम पर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचेंगे. 3 दिनों तक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा
साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा

पक्षी महोत्सव में पक्षियों के जानकार प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं, पक्षी महोत्सव को लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पहुंचेंगे, जहां वो पर्यटक स्थल का उद्घाटन भी करेंगे.

तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव
तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

विदेशी पक्षियों का लगा जमावड़ा
ठंड के मौसम आते ही हजारों साइबेरियन डक नामक पक्षी जिले के नागी नगटी डेम पहुंचते हैं. जहां पक्षियों द्वारा डेम के बीचो बीच पानीन देखे जाते हैं. जिसको लेकर पर्यटक की काफी भीड़ देखने को मिलती है. बताया जाता है कि इस पक्षी को देखने के लिए दूसरे राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

जमुई में  राज्य पक्षी महोत्सव
जमुई में राज्य पक्षी महोत्सव

लेकिन अब तक इसी पर्यटक का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण इसकी स्थिति काफी जर्जर बनी हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल घोषित करने की सम्भावना है. जिसको लेकर स्थल को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है. ताकि पर्यटकों का आना जाना लगा रहे.

बोटिंग की व्यवस्था
बोटिंग की व्यवस्था

ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से आए पक्षी
साइबेरियन पक्षी अमूमन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाया जाता है. लेकिन ठंड के मौसम आते ही वहां बिहार के एकमात्र जिले जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी डेम में कलरव करते देखे जाते हैं. पर्यटकों को भी वह अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी जम्मू कश्मीर के तर्ज पर उक्त डेम में बोर्ड का इंतजाम किया गया है. ताकि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी एक सुंदर वातावरण का लुत्फ उठा सके.

15 जनवरी से राज्य पक्षी महोत्सव

अब होगा नागी नकटी का उद्धार
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों को एक उम्मीद जगी है कि अब नागी नकटी डैम की अच्छे अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 16 जनवरी को यहां पहुंचेंगे तो उनके द्वारा इससे राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा देकर इसे पूरी तरह से हाईटेक करेंगे. ताकि दूरदराज से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.