ETV Bharat / state

जमुई: बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:37 PM IST

जिले में पुलिस ने चोरों के गैंग का पर्दाफाश कर दिया हैय ये चोर वाहनों की चोरी कर लोगों के नाक में दम कर रखा था. वहीं पुलिस ने चोरी के वाहन को बरामद करने के साथ-साथ तीन चोरों की भी गिरफ्तारी की है.

three bike thieves arrested
तीन चोर गिरफ्तार

जमुई: जिले मे बाइक से लेकर मैजिक वाहन की चोरी होने की वारदात में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में बीते कई दिनों से बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी, जिससे पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द चोर तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रहा था.
वीडियो फुटेज के आधार हुई सभी की गिरफ्तारी
बीते शनिवार को एक मैजिक वाहन की चोरी में सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई. वहीं पुलिस ने पहले चोर की गिरफ्तारी की और इसके बाद बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सका.
पहले भी चोरी की घटना को अंजाम
एडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए चोर बलियाडीह के रहने वाले हैं. वहीं श्रीकांत यादव से कड़ी पूछताछ मे पता चला कि वह पहले भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इसके निशानदेही पर बांका जिला के भोरसार गांव के संतोष यादव उर्फ सत्तू यादव और नित्यानंद मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है.
वाहन बरामद
पुलिस ने बेलहर से इन चोरों को मैजिक वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसके निशानदेही पर अन्य चोर के पास से 5 बाइक की भी बरामदगी की गई है. इस छापेमारी के लिए एसपी पीके मंडल ने झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, एसएचओ श्रीकांत कुमार, एसआई त्रिपुरारी प्रसाद, एएसआई शहनशाह, टाइगर मोबाईल की टीम का गठन किया था.

जमुई: जिले मे बाइक से लेकर मैजिक वाहन की चोरी होने की वारदात में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में बीते कई दिनों से बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी, जिससे पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द चोर तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रहा था.
वीडियो फुटेज के आधार हुई सभी की गिरफ्तारी
बीते शनिवार को एक मैजिक वाहन की चोरी में सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई. वहीं पुलिस ने पहले चोर की गिरफ्तारी की और इसके बाद बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सका.
पहले भी चोरी की घटना को अंजाम
एडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए चोर बलियाडीह के रहने वाले हैं. वहीं श्रीकांत यादव से कड़ी पूछताछ मे पता चला कि वह पहले भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इसके निशानदेही पर बांका जिला के भोरसार गांव के संतोष यादव उर्फ सत्तू यादव और नित्यानंद मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है.
वाहन बरामद
पुलिस ने बेलहर से इन चोरों को मैजिक वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसके निशानदेही पर अन्य चोर के पास से 5 बाइक की भी बरामदगी की गई है. इस छापेमारी के लिए एसपी पीके मंडल ने झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, एसएचओ श्रीकांत कुमार, एसआई त्रिपुरारी प्रसाद, एएसआई शहनशाह, टाइगर मोबाईल की टीम का गठन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.