ETV Bharat / state

जमुई के 48 बालू घाटों के लिए निकाली निविदा, ई टेंडर के तहत कर सकेंगे आवेदन

जमुई में बालू घाटों के ठेके के लिए निविदा निकाली गई है. बताया जाता है कि इसके लिए निविदा को लोग ई-टेंडर के जरिए भर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में बालू घाटों के ठेके के लिए निविदा
जमुई में बालू घाटों के ठेके के लिए निविदा
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 8:24 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बालू घाटों के लिए टेंडर निकाला गया है. जिले के कुल 48 बालू घाटों पर जिला खनन विभाग ने 47 क्लस्टर बनाकर 5 वर्षों के बंदोबस्ती के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली है. इस निविदा के लिए सारी संबंधित विवरणी जिला के वेबसाइट और बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस निविदा के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार'


48 बालू घाटों के लिए निकला टेंडर: जमुई के अंतर्गत क्यूल, बरनार, आंजन, उलाई और अन्य नदियों के कुल 48 बालू घाटों की निविदा जिला खनन विभाग के द्वारा निकाली गई है. इसके लिए कुल 47 क्लस्टर बनाये गये हैं. बताया जाता है कि जिले में 5 सालों के बाद इस तरह से बंदोबस्ती के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली गई है.

डीएम ने टेंडर के बारे में बताया: जिलाधिकारी अवनीष कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने अगले 5 सालों के लिए निविदा निकाला है. जिसके लिए जिले में नीलामी के लिए ई निविदा प्रकाशित कर दिया गया है. आगे कहा कि इस निविदा से संबंधित सभी जानकारी जिला के वेबसाइट और बिहार सरकार के खनन विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन की प्रति आने के बाद निविदा की प्रक्रिया हो जाने के बाद चयनित संवेदक नियमानुसार बालू का उत्खनन कर सकेंगे.

'जमुई, खैरा, बरहट, गिद्धौर, सोनो, चकाई प्रखंड में किऊल, आंजन, उलाई , बरनार नदी और अन्य नदियों के बालू घाटों का बंदोबस्ती हो जाने से अवैध बालू उत्खनन, भंडारण पर लगाम लगेगा. बालू घाटों की बंदोबस्ती हो जाने से सरकार को भरपूर राजस्व मिलने की संभावना है. इसके साथ ही बालू की कालाबाजारी पर रोक लगेगी, जिससे आम जनों को निर्माण कार्य में लागत काम आएगी और जिले भर में निर्माण कार्य में तेजी आएगी'. अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी


ये भी पढ़ें: एक 'तीर' से दो निशाना! शराबबंदी पर फीडबैक के साथ-साथ महिलाओं का मन भी टटोलेंगे नीतीश

जमुई: बिहार के जमुई में बालू घाटों के लिए टेंडर निकाला गया है. जिले के कुल 48 बालू घाटों पर जिला खनन विभाग ने 47 क्लस्टर बनाकर 5 वर्षों के बंदोबस्ती के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली है. इस निविदा के लिए सारी संबंधित विवरणी जिला के वेबसाइट और बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस निविदा के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार'


48 बालू घाटों के लिए निकला टेंडर: जमुई के अंतर्गत क्यूल, बरनार, आंजन, उलाई और अन्य नदियों के कुल 48 बालू घाटों की निविदा जिला खनन विभाग के द्वारा निकाली गई है. इसके लिए कुल 47 क्लस्टर बनाये गये हैं. बताया जाता है कि जिले में 5 सालों के बाद इस तरह से बंदोबस्ती के लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा निकाली गई है.

डीएम ने टेंडर के बारे में बताया: जिलाधिकारी अवनीष कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने अगले 5 सालों के लिए निविदा निकाला है. जिसके लिए जिले में नीलामी के लिए ई निविदा प्रकाशित कर दिया गया है. आगे कहा कि इस निविदा से संबंधित सभी जानकारी जिला के वेबसाइट और बिहार सरकार के खनन विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन की प्रति आने के बाद निविदा की प्रक्रिया हो जाने के बाद चयनित संवेदक नियमानुसार बालू का उत्खनन कर सकेंगे.

'जमुई, खैरा, बरहट, गिद्धौर, सोनो, चकाई प्रखंड में किऊल, आंजन, उलाई , बरनार नदी और अन्य नदियों के बालू घाटों का बंदोबस्ती हो जाने से अवैध बालू उत्खनन, भंडारण पर लगाम लगेगा. बालू घाटों की बंदोबस्ती हो जाने से सरकार को भरपूर राजस्व मिलने की संभावना है. इसके साथ ही बालू की कालाबाजारी पर रोक लगेगी, जिससे आम जनों को निर्माण कार्य में लागत काम आएगी और जिले भर में निर्माण कार्य में तेजी आएगी'. अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी


ये भी पढ़ें: एक 'तीर' से दो निशाना! शराबबंदी पर फीडबैक के साथ-साथ महिलाओं का मन भी टटोलेंगे नीतीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.