जमुई, झाझा: तेजस्वी यादव झाझा एमजीएस स्कूल खेल मैदान में राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनमत का अपमान किया है. तेजस्वी ने कहा कि अब उनके कार्यकाल के 15 साल हो गए हैं. इसलिए वे थक गए हैं और उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही लॉकडाउन में प्रदेश से लौटे लोगो के लिए कुछ किया. यहीं नहीं 15 सालों में बिहार में किसी भी तरह उद्योग नहीं लगा पाने पर भी तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधा.
नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा
झाझा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे डबल इंजन की सरकार है लेकिन फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. नीतीश पर जनमत के खिलाफ काम करने का भी आरोप लगाया. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि रेलवे, पेट्रोलियम सहित अन्य चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. जिससे रोजगार के अवसर बंद हो रहे हैं. बिहार में गरीबी बेरोजगारी बढ़ने के साथ लोगों का पलायन भी हो रहा है.
पहली कैबिनेट में देगे 10 लाख युवाओं को रोजगार
तेजस्वी वे कहा कि अगर आरजेडी की सरकार बनी तो कैबिनेट की बैठक मे दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगा. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे. वहीं, बिजली उत्पादन राज्य में करने के लिए काम किया जाएगा जिससे लोगों के बिजली बिल कम आएंगे. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष मे 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की.