ETV Bharat / state

जमुई: शिक्षक ने आम का बाग लगाकर लोगों को किया पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित

शिक्षक हरि कुमार आम की बागवानी कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने घर के सामने खाली पड़े तीन एकड़ परती जमीन में बांस का घेरा बनाकर आम का 500 पौधा लगाया है. हरि के बगीचे में सब्जी और मसाले की खेती भी हो रही है.

Teacher hari kumar
शिक्षक हरि कुमार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 8:40 PM IST

जमुई: चंद्रमंडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक और कोराने गांव निवासी हरि कुमार उर्फ हरिसुधन शर्मा आम की बागवानी कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

हरि कुमार ने कहा कि 2017 के करीब पत्नी अनुपमा के साथ देवघर जाता था तो वह एक पौधा खरीदकर घर ले चलने को जरूर बोलती. पत्नी की सलाह पर एक पौधा खरीद लाता और अपने घर के सामने लगाता. इसी बीच उनके मन में इच्छा जगी कि क्यों न आम का बगीचा लगाया जाए.

देखें रिपोर्ट

5 क्विंटल आम का हुआ उत्पादन
इसके बाद हरि ने बगीचा लगाने की ठानी और अपने घर के सामने खाली पड़े तीन एकड़ परती जमीन में बांस का घेरा बनाकर आम का 500 पौधा लगाया. इस साल हरि ने लगभग 5 क्विंटल आम का उत्पादन किया और उसे अपने सगे-संबंधियों और मित्रों के बीच बांटकर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया.

हरि ने बताया कि उनके बगीचे में लगभग 500 आम के पौधे, 100 महोगनी, 100 मलेशिया साल, लीची, कटहल, नींबू, अनार, पपीता, जामुन और अमरूद के पौधे हैं. हरि कहते हैं कि पहले तो आसपास के लोग मजाक उड़ते थे, लेकिन अब वही लोग तारीफ कर रहे हैं. हरि के बगीचे को देखकर गांव के कई लोग आम का बगीचा लगा रहे हैं.

मसालों की भी कर रहे खेती
हरि के बगीचे में सब्जी और मसाले की खेती भी हो रही है. उन्होंने इस सीजन में अलग से एक बगीचा लगाया है. इसमें सभी प्रकार की सब्जियां और मसाले की खेती की है. हरि ने बताया कि उनके बगीचे में आलू, बैगन, फूलगोभी, लहसुन, प्याज, करैला, टमाटर, धनिया सहित इलायची, गर्म मसाला, अंजीर, लॉन्ग, कपूर, चेरी, जीरा, काली मिर्च, केला, शरीफा, बेल, सुपारी और नारियल की खेती की जा रही है.

जमुई: चंद्रमंडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक और कोराने गांव निवासी हरि कुमार उर्फ हरिसुधन शर्मा आम की बागवानी कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

हरि कुमार ने कहा कि 2017 के करीब पत्नी अनुपमा के साथ देवघर जाता था तो वह एक पौधा खरीदकर घर ले चलने को जरूर बोलती. पत्नी की सलाह पर एक पौधा खरीद लाता और अपने घर के सामने लगाता. इसी बीच उनके मन में इच्छा जगी कि क्यों न आम का बगीचा लगाया जाए.

देखें रिपोर्ट

5 क्विंटल आम का हुआ उत्पादन
इसके बाद हरि ने बगीचा लगाने की ठानी और अपने घर के सामने खाली पड़े तीन एकड़ परती जमीन में बांस का घेरा बनाकर आम का 500 पौधा लगाया. इस साल हरि ने लगभग 5 क्विंटल आम का उत्पादन किया और उसे अपने सगे-संबंधियों और मित्रों के बीच बांटकर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया.

हरि ने बताया कि उनके बगीचे में लगभग 500 आम के पौधे, 100 महोगनी, 100 मलेशिया साल, लीची, कटहल, नींबू, अनार, पपीता, जामुन और अमरूद के पौधे हैं. हरि कहते हैं कि पहले तो आसपास के लोग मजाक उड़ते थे, लेकिन अब वही लोग तारीफ कर रहे हैं. हरि के बगीचे को देखकर गांव के कई लोग आम का बगीचा लगा रहे हैं.

मसालों की भी कर रहे खेती
हरि के बगीचे में सब्जी और मसाले की खेती भी हो रही है. उन्होंने इस सीजन में अलग से एक बगीचा लगाया है. इसमें सभी प्रकार की सब्जियां और मसाले की खेती की है. हरि ने बताया कि उनके बगीचे में आलू, बैगन, फूलगोभी, लहसुन, प्याज, करैला, टमाटर, धनिया सहित इलायची, गर्म मसाला, अंजीर, लॉन्ग, कपूर, चेरी, जीरा, काली मिर्च, केला, शरीफा, बेल, सुपारी और नारियल की खेती की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.