जमुईः जिले में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने भी शिरकत किया. यहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जवाबी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिनके राज में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी सरकार को जनता 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.
महिला सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं
स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं" का नारा देती है. लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं किया जाता है. आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं. इसमें भी दलित, वंचित, पिछड़े लोगों के साथ ही ज्यादा घटनाएं घटती रहती है.