ETV Bharat / state

जमुई: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भागा छात्र सकुशल पहुंचा घर

बच्चे के घर पहुंचने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली. घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है कि बच्चा सकुशल घर पहुंच गया. बच्चे ने परिवार वालों और मीडिया के सामने पूरी घटना की जानकारी दी.

परिवार के साथ अपहृत छात्र
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 2:17 PM IST

जमुई: जिले में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकर भागा एक 12 वर्षीय छात्र सकुशल अपने घर पहुंच गया. दरअसल, बुधवार शाम को छात्र अपने घर से बाहर दुकान कुछ सामान लेने निकला था. इसी बीच गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने उसे अपहरण कर लिया था. लेकिन अपने सूझबूझ के कारण छात्र उनकी गिरफ्त से भाग निकला.

क्या है मामला
अपहृत छात्र का नाम गौरीशंकर उम्र 12 वर्ष पिता रंधीर सिंह जो सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. छात्र जमुई के डीएवी स्कूल की 5वीं क्लास में पढ़ता है. उसका पूरा परिवार टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी में रहता है. अपहृत छात्र गौरीशंकर ने बताया कि वो बुधवार शाम को घर से बाहर जमुई-मलयपूर मार्ग पर किसी दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था. लेकिन दुकान बंद रहने की वजह से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच गौरीशंकर के पास एक बोलेरो आकर रुकी और कुछ लोग उतरकर उसका मुंह दबा दिया और गाड़ी में बैठा लिया. उसने बताया कि गाड़ी के अंदर चार लोग थे.

jamui news
परिवार के साथ अपहृत छात्र

छात्र ने दी जानकारी
गौरीशंकर ने बताया कि अपहरणकर्ता गाड़ी से उसे मलयपूर रेलवे स्टेशन ले गए और एक ट्रेन में चढ़ाया. अपहरणकर्ता ने धमकी दी कि चुपचाप बैठना वर्ना ट्रेन से नीचे फेंक देंगे. जमुई मलयपूर रेलवे स्टेशन के बाद जब गाड़ी लखीसराय रेलवे स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन में टीटी आ गए और टिकट चेकिंग करने लगे. टीटी को देखकर अपहरणकर्ता गेट की तरफ चले गए तो हम गाड़ी से उतरकर भागे और दूसरी तरफ के प्लेटफार्म पर खड़ी एक गाड़ी में चढ़ गए. उस समय हमें इस बात का न तो होश था न जानकारी थी कि गाड़ी कहां जा रही है. बरौनी में गाड़ी से उतरे पूछताछ काउंटर पर पता किया तो 10.30 बजे में गाड़ी मिली, उससे रात 2 बजे लगभग किउल स्टेशन पहुंचे. रात में स्टेशन पर ही रहे. वहां पता करने पर सुबह जन शताब्दी ट्रेन मिली जिसे पकड़कर जमुई अपने घर पहुंचे.

घटना के बारे में बताते हुए अपहृत छात्र गौरीशंकर

परिवार वालों ने ली राहत की सांस
बच्चे के घर पहुंचने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली. घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है कि बच्चा सकुशल घर पहुंच गया. बच्चे ने परिवार वालों और मीडिया के सामने पूरी घटना की जानकारी दी. बता दें कि शहर में सभी जगह चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसका कंट्रोल जमुई एसपी आवास के कार्यालय में स्थित है. अगर पुलिस बच्चे से पूछताछ करे और जैसा कि बच्चा बता रहा है शहर से उसे उठाया गया है तो पुलिसिया छानबीन और सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हो सकता है.

जमुई: जिले में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकर भागा एक 12 वर्षीय छात्र सकुशल अपने घर पहुंच गया. दरअसल, बुधवार शाम को छात्र अपने घर से बाहर दुकान कुछ सामान लेने निकला था. इसी बीच गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने उसे अपहरण कर लिया था. लेकिन अपने सूझबूझ के कारण छात्र उनकी गिरफ्त से भाग निकला.

क्या है मामला
अपहृत छात्र का नाम गौरीशंकर उम्र 12 वर्ष पिता रंधीर सिंह जो सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. छात्र जमुई के डीएवी स्कूल की 5वीं क्लास में पढ़ता है. उसका पूरा परिवार टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी में रहता है. अपहृत छात्र गौरीशंकर ने बताया कि वो बुधवार शाम को घर से बाहर जमुई-मलयपूर मार्ग पर किसी दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था. लेकिन दुकान बंद रहने की वजह से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच गौरीशंकर के पास एक बोलेरो आकर रुकी और कुछ लोग उतरकर उसका मुंह दबा दिया और गाड़ी में बैठा लिया. उसने बताया कि गाड़ी के अंदर चार लोग थे.

jamui news
परिवार के साथ अपहृत छात्र

छात्र ने दी जानकारी
गौरीशंकर ने बताया कि अपहरणकर्ता गाड़ी से उसे मलयपूर रेलवे स्टेशन ले गए और एक ट्रेन में चढ़ाया. अपहरणकर्ता ने धमकी दी कि चुपचाप बैठना वर्ना ट्रेन से नीचे फेंक देंगे. जमुई मलयपूर रेलवे स्टेशन के बाद जब गाड़ी लखीसराय रेलवे स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन में टीटी आ गए और टिकट चेकिंग करने लगे. टीटी को देखकर अपहरणकर्ता गेट की तरफ चले गए तो हम गाड़ी से उतरकर भागे और दूसरी तरफ के प्लेटफार्म पर खड़ी एक गाड़ी में चढ़ गए. उस समय हमें इस बात का न तो होश था न जानकारी थी कि गाड़ी कहां जा रही है. बरौनी में गाड़ी से उतरे पूछताछ काउंटर पर पता किया तो 10.30 बजे में गाड़ी मिली, उससे रात 2 बजे लगभग किउल स्टेशन पहुंचे. रात में स्टेशन पर ही रहे. वहां पता करने पर सुबह जन शताब्दी ट्रेन मिली जिसे पकड़कर जमुई अपने घर पहुंचे.

घटना के बारे में बताते हुए अपहृत छात्र गौरीशंकर

परिवार वालों ने ली राहत की सांस
बच्चे के घर पहुंचने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली. घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है कि बच्चा सकुशल घर पहुंच गया. बच्चे ने परिवार वालों और मीडिया के सामने पूरी घटना की जानकारी दी. बता दें कि शहर में सभी जगह चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसका कंट्रोल जमुई एसपी आवास के कार्यालय में स्थित है. अगर पुलिस बच्चे से पूछताछ करे और जैसा कि बच्चा बता रहा है शहर से उसे उठाया गया है तो पुलिसिया छानबीन और सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हो सकता है.

Intro:जमुई " अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकर भागा छात्र सकुशल पहुंच गया अपने धर " परिवार वालों ने तो बच्चे के सकुशल वापसी के लिए मन्नते भी मांग ली थी


Body:जमुई " अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकर शिक्षक पुत्र डीएवी स्कूल के 5 वीं क्लास का छात्र सकुशल धर पहुंच गया "

जानकारी देते हुए अपहृत छात्र गौरीशंकर उम्र 12 वर्ष पिता रंधीर सिंह जो सरकारी स्कूल के शिक्षक है छात्र जमुई के डीएवी स्कूल के 5 वीं क्लास में पढ़ता है टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कॉलनी में रहता है
कल शाम धर से बाहर जमुई मलयपूर मार्ग पर किसी दुकान से कोई सामान खरीदने के लिए निकला था लेकिन दुकान बंद रहने के वजह से वापस धर लौट रहा था तभी पास में एक बोलेरो वाहन आकर रूकी और कुछ लोग उतरकर मुख दबा दिया गाड़ी में बैठा लिया गाड़ी के अंदर चार लोग थे

अपहरणकर्ता गाड़ी से मलयपूर रेलवेस्टेशन ले गए और एक ट्रेन में चढ़ाया धमकी दी चुपचाप बैठना वर्ना ट्रेन से नीचे फेंक देंगे जमुई मलयपूर रेलवेस्टेशन के बाद जब गाड़ी लखीसराय रेलवेस्टेशन पर रुकी तो ट्रेन में टी टी आ गए और टीकट चेकिंग करने लगे टीटी को देखकर अपहरणकर्ता गेट के तरफ चले गए तो हम गाड़ी से उतरकर भागे और दुसरे तरफ के प्लेटफार्म पर खड़े एक गाड़ी में चढ़ गए उस समय हमें इस बात का न तो होश था न जानकारी थी गाड़ी कहां जा रही है बरौनी में गाड़ी से उतरे पुछताछ काउंटर पर पता किया तो 10.30 pm में गाड़ी मिली उससे किउल स्टेशन रात 2 बजे लगभग पहुंचे रात में स्टेशन पर ही रहे

वहां पता करने पर सुबह जन शताब्दी ट्रेन मिली जिसे पकड़कर जमुई अपने धर पहुंचे

बच्चे के धर पहुंचने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली पुलिस को सुचित कर दिया गया है की बच्चा सकुशल धर पहुंच गया है बच्चे ने परिवार वालों और मीडिया के सामने यही बताया है

शहर में सभी जगह चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसका कंट्रोल जमुई एसपी आवास के कार्यालय में स्थित है अगर पुलिस बच्चे से पुछताछ करे और जैसा की बच्चा बता रहा है शहर से उसे उठाया गया है तो पुलिसिया छानबीन और सीसीटीवी पुटेज से मामले का खुलासा हो सकता है

वाइट ----- अपहृत बच्चा गौरीशंकर

फोटो में परिवार वालों के साथ

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकर भागा छात्र सकुशल पहुंच गया अपने धर " परिवार वालों ने तो बच्चे के सकुशल वापसी के लिए मन्नते भी मांग ली थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.