ETV Bharat / state

जमुई में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर - आवारा कुत्तों का आतंक

जमुई में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला (Stray Dog Attacked Child in Jamui) कर दिया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. बच्चे को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में कुत्ते के हमले से बच्चा घायल
जमुई में कुत्ते के हमले से बच्चा घायल
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:24 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में आवारा कुत्तों का आतंक (Havoc of Stray Dogs In Jamui) बढ़ गया है. कुत्ते लगातार हमले कर लोगों को घायल कर दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला: बताया जाता है कि बच्चा हमेशा की तरह घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. उसके बाद स्थानीय लोग जबतक आये तबतक कुत्ता बच्चे को छोड़कर भाग निकला लेकिन बच्चा बुरी तरह घायल हो चुका था. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

गंभीर हालत में पटना रेफर: कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर उसका दाहिना आंख और सिर पूरी तरह से जख्मी कर दिया. बच्चे के चिल्लाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल बच्चे की पहचान मोहम्मद रज्जू के पुत्र मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है.

6 महीने में कुत्ता काटने से 5 लोगों की हो चुकी है मौतः बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले में कुत्तों के हमले के कारण भय का माहौल है और भयभीत लोग प्रशासन से कुत्तों की धरपकड़ करने की लगातार गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो अबतक आवारा कुत्तों ने बीते 6 महीने में 5 लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा आधे दर्जन से अधिक लोगों को नोच-नोच कर जख्मी कर चुका है.


जमुई: बिहार के जमुई में आवारा कुत्तों का आतंक (Havoc of Stray Dogs In Jamui) बढ़ गया है. कुत्ते लगातार हमले कर लोगों को घायल कर दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला: बताया जाता है कि बच्चा हमेशा की तरह घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. उसके बाद स्थानीय लोग जबतक आये तबतक कुत्ता बच्चे को छोड़कर भाग निकला लेकिन बच्चा बुरी तरह घायल हो चुका था. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

गंभीर हालत में पटना रेफर: कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर उसका दाहिना आंख और सिर पूरी तरह से जख्मी कर दिया. बच्चे के चिल्लाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल बच्चे की पहचान मोहम्मद रज्जू के पुत्र मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है.

6 महीने में कुत्ता काटने से 5 लोगों की हो चुकी है मौतः बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले में कुत्तों के हमले के कारण भय का माहौल है और भयभीत लोग प्रशासन से कुत्तों की धरपकड़ करने की लगातार गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो अबतक आवारा कुत्तों ने बीते 6 महीने में 5 लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा आधे दर्जन से अधिक लोगों को नोच-नोच कर जख्मी कर चुका है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.