जमुई: छात्र राजद के साथ बैठक करने जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे जमुई विधायक विजय प्रकाश ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्भया जैसे हजारों कांड इस देश में हो रहे हैं. लेकिन सरकार कितनी बेटियों को न्याय दिला पाई है. उन्होंने हैदराबाद कांड की निंदा करते हुए कहा कि देश में सिर्फ नारे बुलंद किए जा रहे हैं. लेकिन एक भी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है.
राजद नेता ने कहा कि मामला हैदराबाद की महिला डॉक्टर, झारखंड की छात्रा या फिर निर्भया का हो. सभी निंदनीय हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के राजपाट में सभी मामलों को दबा दिया जाता है, कैसे बचेगी बेटी, सभी का सवाल यही है. इनका केवल नारा रह गया है 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ'. लेकिन आज तक एक भी बेटी को न्याय नहीं दिला पाए हैं. 'सबका साथ सबका विकास ' और नीतीश कुमार का 'न्याय के साथ विकास' ये सारे नारे खोखले रह गए हैं.
पहले भी बनाई थी मानव श्रृंखला, उसका क्या हुआ- राजद नेता
विजय प्रकाश ने कहा कि इनका न्याय धाराशाई हो चुका है. बिहार और देश की जनता अब ऊब चुकी है. इसका बदला समय आने पर लिया जाएगा. बिहार में फिर शराबबंदी पर मानव शृंखला का ऐलान नीतीश कुमार ने किया है. इस पर विजय प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार भी बिहार में बड़ी मानव श्रृंखला बनी थी. लेकिन आज शराबबंदी का बिहार में क्या हाल है. ये किसी से छुपा नहीं है.
'जदयू कार्यकर्ता कर रहे शराब का धंधा'
विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार के लोग अपनी-अपनी पार्टियों और एनडीए का झंडा गाड़ियों में लगाकर शराब का धंधा और व्यवसाय करवा रहे हैं. बिहार के कई जिलों में ऐसा देखने को मिला, जब जदयू और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी गाड़ी पकड़ी गयी. शराब माफिया इन लोगों के साथ डाईनिंग रूम में बैठता है. शराब माफिया इन लोगों की पार्टी देखने का काम करता है. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.