ETV Bharat / state

बोले RJD नेता - सिर्फ नारों से बेटियां नहीं बचेंगी, कितनों को न्याय दिला पाई मोदी सरकार? - crime news

राजद नेता ने कहा कि मामला हैदराबाद की महिला डॉक्टर, झारखंड की छात्रा या फिर निर्भया का हो. सभी निंदनीय हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के राजपाट में सभी मामलों को दबा दिया जाता है, कैसे बचेगी बेटी, सभी का सवाल यही है.

क्या बोले विजय प्रकाश
क्या बोले विजय प्रकाश
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:10 PM IST

जमुई: छात्र राजद के साथ बैठक करने जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे जमुई विधायक विजय प्रकाश ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्भया जैसे हजारों कांड इस देश में हो रहे हैं. लेकिन सरकार कितनी बेटियों को न्याय दिला पाई है. उन्होंने हैदराबाद कांड की निंदा करते हुए कहा कि देश में सिर्फ नारे बुलंद किए जा रहे हैं. लेकिन एक भी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है.

राजद कार्यालय जमुई
राजद कार्यालय जमुई

राजद नेता ने कहा कि मामला हैदराबाद की महिला डॉक्टर, झारखंड की छात्रा या फिर निर्भया का हो. सभी निंदनीय हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के राजपाट में सभी मामलों को दबा दिया जाता है, कैसे बचेगी बेटी, सभी का सवाल यही है. इनका केवल नारा रह गया है 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ'. लेकिन आज तक एक भी बेटी को न्याय नहीं दिला पाए हैं. 'सबका साथ सबका विकास ' और नीतीश कुमार का 'न्याय के साथ विकास' ये सारे नारे खोखले रह गए हैं.

क्या बोले विजय प्रकाश

पहले भी बनाई थी मानव श्रृंखला, उसका क्या हुआ- राजद नेता
विजय प्रकाश ने कहा कि इनका न्याय धाराशाई हो चुका है. बिहार और देश की जनता अब ऊब चुकी है. इसका बदला समय आने पर लिया जाएगा. बिहार में फिर शराबबंदी पर मानव शृंखला का ऐलान नीतीश कुमार ने किया है. इस पर विजय प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार भी बिहार में बड़ी मानव श्रृंखला बनी थी. लेकिन आज शराबबंदी का बिहार में क्या हाल है. ये किसी से छुपा नहीं है.

छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ विजय प्रकाश
छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ विजय प्रकाश

'जदयू कार्यकर्ता कर रहे शराब का धंधा'
विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार के लोग अपनी-अपनी पार्टियों और एनडीए का झंडा गाड़ियों में लगाकर शराब का धंधा और व्यवसाय करवा रहे हैं. बिहार के कई जिलों में ऐसा देखने को मिला, जब जदयू और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी गाड़ी पकड़ी गयी. शराब माफिया इन लोगों के साथ डाईनिंग रूम में बैठता है. शराब माफिया इन लोगों की पार्टी देखने का काम करता है. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

जमुई: छात्र राजद के साथ बैठक करने जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे जमुई विधायक विजय प्रकाश ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्भया जैसे हजारों कांड इस देश में हो रहे हैं. लेकिन सरकार कितनी बेटियों को न्याय दिला पाई है. उन्होंने हैदराबाद कांड की निंदा करते हुए कहा कि देश में सिर्फ नारे बुलंद किए जा रहे हैं. लेकिन एक भी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है.

राजद कार्यालय जमुई
राजद कार्यालय जमुई

राजद नेता ने कहा कि मामला हैदराबाद की महिला डॉक्टर, झारखंड की छात्रा या फिर निर्भया का हो. सभी निंदनीय हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के राजपाट में सभी मामलों को दबा दिया जाता है, कैसे बचेगी बेटी, सभी का सवाल यही है. इनका केवल नारा रह गया है 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ'. लेकिन आज तक एक भी बेटी को न्याय नहीं दिला पाए हैं. 'सबका साथ सबका विकास ' और नीतीश कुमार का 'न्याय के साथ विकास' ये सारे नारे खोखले रह गए हैं.

क्या बोले विजय प्रकाश

पहले भी बनाई थी मानव श्रृंखला, उसका क्या हुआ- राजद नेता
विजय प्रकाश ने कहा कि इनका न्याय धाराशाई हो चुका है. बिहार और देश की जनता अब ऊब चुकी है. इसका बदला समय आने पर लिया जाएगा. बिहार में फिर शराबबंदी पर मानव शृंखला का ऐलान नीतीश कुमार ने किया है. इस पर विजय प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार भी बिहार में बड़ी मानव श्रृंखला बनी थी. लेकिन आज शराबबंदी का बिहार में क्या हाल है. ये किसी से छुपा नहीं है.

छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ विजय प्रकाश
छात्र राजद कार्यकर्ताओं के साथ विजय प्रकाश

'जदयू कार्यकर्ता कर रहे शराब का धंधा'
विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार के लोग अपनी-अपनी पार्टियों और एनडीए का झंडा गाड़ियों में लगाकर शराब का धंधा और व्यवसाय करवा रहे हैं. बिहार के कई जिलों में ऐसा देखने को मिला, जब जदयू और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी गाड़ी पकड़ी गयी. शराब माफिया इन लोगों के साथ डाईनिंग रूम में बैठता है. शराब माफिया इन लोगों की पार्टी देखने का काम करता है. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

Intro:जमुई छात्र राजद के साथ बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुंचे विजय प्रकाश ने हैदराबाद बाद महिला डॉक्टर कांड पर etv bharat से बातचीत में कहा निर्भया जैसे हजारों कांड़ देश में हो रहे है बेटी को न्याय दिला पाई क्या सरकार




Body:जमुई " मामला हैदराबाद के महिला डॉक्टर , झारखंड की छात्रा या फिर निर्भया का हो देश में हजारों निर्भया कांड हो रहा है क्या सरकार बेटियों को न्याय दिला पा रही है केवल नारे से कुछ नहीं होता " ---- राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश

जमुई विधायक विजय प्रकाश ---- देश में निर्भया जैसे हजारों कांड हो रहे है नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राजपाट में सभी मामले को दबा दिया जाता है कैसे बचेगी बेटी सभी का सवाल यही है इनका केवल नारा रह गया है ' बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं ' लेकिन आजतक एक भी बेटी को न्याय नहीं दिला पाए ' सबका साथ सबका विकास ' और नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास ' ये सब खोखला नारा रह गया है इनका न्याय धाराशाई हो चुका है बिहार और देश की जनता अब उब चुकी है इसका बदला समय आने पर लिया जाएगा ' जब चिड़ियां चुग गई खेत तो अब पछताने से क्या फायदा ' गलती आम आवाम से हो चुकी है इनको चुनकर लेकिन गलती की सजा भुगतनी पड़ेगी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लोगों को

बिहार में फिर शराबबंदी पर बनेगी मानव शृंखला नीतीश कुमार के ऐलान के बाद विजय प्रकाश ने दी प्रतिक्रिया
---------------------------------------------------------------------------
अब इन सब बातों से लोग उब चुके है इनता बड़ा मानव श्रृंखला बना था शराबबंदी पर लेकिन आज शराबबंदी का बिहार में क्या हश्र है किसी से छुपा नहीं है

ये लोग अपनी पार्टियों और एनडीए का झंड़ा गाड़ियों में लगाकर शराब का धंधा और व्यवसाई करवा रहे है बिहार में कई जिलों में देखने को मिला जदयू और भारतीय जनता पार्टी का झंड़ा लगा गाड़ी पकड़ा गया तो उसमें शराब मिला शराब माफिया इनलोगों के साथ डाईनिंग रूम में बैठता है शराब माफिया इनलोगों के पार्टी देखने का काम करता है नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे है

नीतीश कुमार का चाल , चरित्र , चेहरा और नीति दोहरी है बोलते कुछ करते कुछ है

भाजपा वाले चादर ओढ़कर पूरे देश में कुकृत्य कर रहे थे महाराष्ट्र में इनका मैला चादर हट गया अब जो दाग लग गया है देश ने देखा अबतो पूरे देश में इसी प्रकार शिकस्त मिलेगी

नीतीश कुमार को डरा धमकाकर वीजेपी वालों ने अपने साथ मिला लिया और नीतीश कुमार भी केस खुलने के भय से वीजेपी वालों से गलबहियां कर लिए है


वाइट ------ राजद नेता विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:राजद विधायक ने पूछा सरकार से केवल नारा ही रहेगा या बेटियों को इंसाफ भी मिलेगा देश पूछ रहा है बेटियां पूछ रही है यही सवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.