जमुई: सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधीक्षक को कई निर्देश भी दिए. बुधवार की सुबह अचानक एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु मंडल कारा पहुंचे. जहां उन्होंने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया.
सुरक्षाकर्मियों को दिया गया निर्देश
मंडल कारा का औचक निरीक्षण के दौरान एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु ने वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुस्तैदी के साथ सुरक्षा करें. ताकि परिंदा भी पर न मार पाए. साथ ही एसपी ने उन लोगों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
एसपी ने कारा अधीक्षक के कार्यालय में सुरक्षा को लेकर कई घंटों तक बातचीत की. मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारा पर नक्सली और अपराधियों की कड़ी नजर है. अपराधी किसी बड़ी घटना की फिराक में है. इसी की सूचना के बाद एसपी मंडल कारा पहुंचे थे. जहां सुरक्षा का जायजा लेते हुए कारा के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. साथ ही वहां मौजूद तमाम सुरक्षाकर्मियों को सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया गया है.