ETV Bharat / state

जमुई: शराब कारोबार में अड़चन बने व्यक्ति की पत्नी और बेटे ने मिलकर की हत्या - Wife killed husband along with son

बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. वहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए कई घंटों तक फ्रिजर में बंद रखा और रात के समय बोरे में बंद कर फेंकने का प्रयास किया. जिसमें मृतक के भाई ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी.

Son and wife murdered person for opposing liquor business in jamui
Son and wife murdered person for opposing liquor business in jamui
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:02 PM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एनएच-333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मेन रोड के किनारे रहने वाले रमेश चौधरी की हत्या कर दी गई. यह हत्या उसकी पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर की. दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले 2 सालों से पैसे और शराब कारोबार के विरोध को लेकर विवाद चल रहा था.

बताया जाता है कि मृतक रमेश चौधरी की पत्नी ममता देवी अवैध रूप से शराब का धंधा करती थी. जिसमें उसका सहयोग उसका बेटा राजा चौधरी करता था. वहीं, बीते कुछ दिनों पहले विवाद में ममता देवी ने बेटे राजा के साथ मिलकर पति रमेश चौधरी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के मामले का खुलासा
हत्या के बारे में पता तब चला जब ममता देवी और राजा शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था. मृतक के भाई उमेश चौधरी ने देखा कि बीती रात चार-पांच की संख्या में कुछ युवक उसके घर के पास घूम रहे हैं. जिसके बाद रात 12 बजे करीब एक बोरी को बंद कर कुछ लोग घर से ले जा रहे थे. जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी.

इसी दौरान उमेश चौधरी को शक हुआ कि कहीं उसके भाई की हत्या कर बोरी में बंद कर ठिकाने लगाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा? इसी शक पर उसने बच्चा चोर कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा सुन सभी युवक भाग गए लेकिन ममता देवी और राजा ने शव को छिपाने के लिए फिर से बोरी में बंद शव को ले जाकर फ्रीजर में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना सिकंदरा थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली तो फ्रीजर में रखा रमेश चौधरी का शव पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद पुलिस अभी तक ममता देवी और राजा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिससे मृतक के पिता और उसके भाई ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा कर देने का आरोप लगाया है. रमेश चौधरी ने कहा कि पुलिस सभी घटनाक्रम को जानते हुए भी अनजान बैठी है. इसलिए उसने जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की.

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एनएच-333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मेन रोड के किनारे रहने वाले रमेश चौधरी की हत्या कर दी गई. यह हत्या उसकी पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर की. दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले 2 सालों से पैसे और शराब कारोबार के विरोध को लेकर विवाद चल रहा था.

बताया जाता है कि मृतक रमेश चौधरी की पत्नी ममता देवी अवैध रूप से शराब का धंधा करती थी. जिसमें उसका सहयोग उसका बेटा राजा चौधरी करता था. वहीं, बीते कुछ दिनों पहले विवाद में ममता देवी ने बेटे राजा के साथ मिलकर पति रमेश चौधरी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के मामले का खुलासा
हत्या के बारे में पता तब चला जब ममता देवी और राजा शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था. मृतक के भाई उमेश चौधरी ने देखा कि बीती रात चार-पांच की संख्या में कुछ युवक उसके घर के पास घूम रहे हैं. जिसके बाद रात 12 बजे करीब एक बोरी को बंद कर कुछ लोग घर से ले जा रहे थे. जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी.

इसी दौरान उमेश चौधरी को शक हुआ कि कहीं उसके भाई की हत्या कर बोरी में बंद कर ठिकाने लगाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा? इसी शक पर उसने बच्चा चोर कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा सुन सभी युवक भाग गए लेकिन ममता देवी और राजा ने शव को छिपाने के लिए फिर से बोरी में बंद शव को ले जाकर फ्रीजर में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना सिकंदरा थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली तो फ्रीजर में रखा रमेश चौधरी का शव पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद पुलिस अभी तक ममता देवी और राजा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिससे मृतक के पिता और उसके भाई ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा कर देने का आरोप लगाया है. रमेश चौधरी ने कहा कि पुलिस सभी घटनाक्रम को जानते हुए भी अनजान बैठी है. इसलिए उसने जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की.

Last Updated : Jul 22, 2020, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

जमुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.