जमुईः बिहार के जमुई में कार और पिकअप की टक्कर में 6 कांवरिया जख्मी (road accident in jamui) हो गए. घटना जिले के सोनो चकाई मुख्य मार्ग स्थित खपरिया के पास शुक्रवार की सुबह की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल कावरियां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः Jamui Road Accident : देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भड़ी बस पेड़ से टकरायी, 46 घायल, 5 की हालत गंभीर
देवघर से लौट रहे थे कांवरियाः घायल कांवरिया की पहचान लखीसराय जिले की अशोक धाम निवासी सियाराम सिंह के 40 वर्षीय पुत्र भीम सिंह, दिलीप राम के 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, अशोक साह के 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार और रंजीत कुमार सहित अन्य के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सभी कांवरिया ऑल्टो कार में सवार होकर देवघर से पूजा कर लखीसराय लौट रहे थे.
पुलिस ने वाहन को किया जब्तः लौटने के दौरान सोनो चकाई मुख्य मार्ग स्थित खपरिया के पास पहुंचते विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी. हालांकि टक्कर मार कर भाग रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया है.
एक की हालत गंभीरः इधर, घटना में ऑल्टो कार में सवार 6 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे सोनो पुलिस व अन्य लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजू कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
"देवघर से पूजा करने के बाद अशोकधाम आ रहे थे. रास्ते में सामने से आ रहा पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. 4 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है." - उपेंद्र कुमार, जख्मी कांवरिया