ETV Bharat / state

बोले जदयू प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह- बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:22 PM IST

जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बातचीत की. जिसमें 2020 विधानसभा चुनाव में चेहरे और जदयू की तरफ से दिए गए स्लोगन से लेकर पार्टी से आ रही मतभेद की खबरें शामिल थीं.

बिहार NDA का मतलब नीतीश कुमार

जमुई: जिले में बुधवार को जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया. जिससे पार्टी कार्यकर्ता मायूस हो गए.

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर एक्सक्लुसिव बातचीत की

बिहार NDA का मतलब नीतीश कुमार

सवाल- 2020 विधानसभा चुनाव में चेहरे और जदयू की तरफ से दिए गए स्लोगन को लेकर विपक्ष के साथ पक्ष की तरफ से भी बयानबाजी सामने आई है?

जवाब- बिहार में NDA गठबंधन मजबूत है. पिछले 13 -14 सालों से जदयू एनडीए के साथ है. विधानसभा के पटल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस बात को कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने से NDA की जीत की ज्यादा उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.

सवाल- आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति?
जवाब- इनका हाल तो जनता ने बता दिया. ये दूसरों के घरों में झांकना छोड़ अपने घरों को देखें. कुशवाहा बड़े नेता हैं, इनको भी जनता जवाब दे चुकी है फिर तेजस्वी क्या हैं? इनके बयान से अनुशासनहीनता का पता चलता है. मांझी जी को जदयू ने क्या नहीं दिया फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली.

सवाल- अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, सुशासन कहां है?
जवाब- पुलिस काम कर रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. लोगों को सामाजिक रूप से परिपक्व होना पड़ेगा. नीतीश सरकार ने दहेज उन्मूलन से लेकर शराबबंदी तक के लिए काम किया है.

सवाल- जमुई जदयू में मतभेद की बात सामने आ रही है?
जवाब- पार्टी की नीति और सिद्धांत के खिलाफ जिन लोगों ने काम किया है, उस बात को जनता के सामने लाया गया है. पार्टी नीति और सिद्धांत पर विश्वास करके समर्पित होकर आगे बढ़ना है. हम भी साथी हैं वह भी साथी हैं. दोनों नीतीश के सिपाही हैं. समय आने पर सबका हिसाब होगा.

जमुई: जिले में बुधवार को जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया. जिससे पार्टी कार्यकर्ता मायूस हो गए.

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर एक्सक्लुसिव बातचीत की

बिहार NDA का मतलब नीतीश कुमार

सवाल- 2020 विधानसभा चुनाव में चेहरे और जदयू की तरफ से दिए गए स्लोगन को लेकर विपक्ष के साथ पक्ष की तरफ से भी बयानबाजी सामने आई है?

जवाब- बिहार में NDA गठबंधन मजबूत है. पिछले 13 -14 सालों से जदयू एनडीए के साथ है. विधानसभा के पटल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस बात को कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने से NDA की जीत की ज्यादा उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.

सवाल- आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति?
जवाब- इनका हाल तो जनता ने बता दिया. ये दूसरों के घरों में झांकना छोड़ अपने घरों को देखें. कुशवाहा बड़े नेता हैं, इनको भी जनता जवाब दे चुकी है फिर तेजस्वी क्या हैं? इनके बयान से अनुशासनहीनता का पता चलता है. मांझी जी को जदयू ने क्या नहीं दिया फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली.

सवाल- अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, सुशासन कहां है?
जवाब- पुलिस काम कर रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. लोगों को सामाजिक रूप से परिपक्व होना पड़ेगा. नीतीश सरकार ने दहेज उन्मूलन से लेकर शराबबंदी तक के लिए काम किया है.

सवाल- जमुई जदयू में मतभेद की बात सामने आ रही है?
जवाब- पार्टी की नीति और सिद्धांत के खिलाफ जिन लोगों ने काम किया है, उस बात को जनता के सामने लाया गया है. पार्टी नीति और सिद्धांत पर विश्वास करके समर्पित होकर आगे बढ़ना है. हम भी साथी हैं वह भी साथी हैं. दोनों नीतीश के सिपाही हैं. समय आने पर सबका हिसाब होगा.

Intro:जमुई " जिला जदयू का सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया गया " जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने आज 11 सितंबर को होने वाले सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने etv bhart से कई मुद्दे पर ( एक्सक्लुसिव बातचीत ) की

साथ ही ये भी कहा " बिहार में एनडीए मतलब नीतीश कुमार " इनके नेतृत्व में ही 2020 विधानसभा का चुनाव लड़ा जाऐगा बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे जिनको जो मन में आता है बोले बयानबीरों की कमी नहीं नीतीश कुमार का कोई पर्याय नहीं अभी बिहार में 2005 के पहले बिहार कहां था और जब एनडीए में नीतीश कुमार की अगुवाई में काम शुरू हुआ तो आज बिहार कहां से कहां पहुंच गया है


Body:जमुई " बिहार में NDA का मतलब नीतीश कुमार " नीतीश का कोई भी पर्याय अभी नहीं बिहार में है ------ प्रदेश महासचिव जदयू

जमुई आज 11सितंबर को जिला जदयू सांगठनिक चुनाव को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने स्थगित कर दिया जिससे पार्टी कार्यकर्ता मायूस हुए

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव ई0 शंभूशरण सिंह ने etv bharat ( एक्सक्लुसिव बातचीत ) की ----------------------------------------------------------------------------
सवाल - 2020 विधानसभा चुनाव में चेहरे को लेकर और जदयू के तरफ से जो श्लोगन दिया गया उस विपक्ष के साथ- साथ पक्ष के तरफ से भी बयानबाजी सामने आई है

जबाब - जो भी कयास लगाया जा रहा है बेकार है बिहार में NDA गठबंधन मजबूती से रहेगा पिछले 13 -14 साल से जदयू एनडीए के साथ है बीच में कुछ दिन इधर उधर हुए थे जरूर भारतीय जनता पार्टी का टॉप नेतृत्व भी इस बात को समझ रहा है " NDA का मतलब नीतीश कुमार बिहार में " बिहार में विधानसभा के पटल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस बात को कह चुके है नीतीश कुमार के चेहरे पर 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा बिहार में बयानबीर लोग कुछ भी बोलते रहते है नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने के बाद ही निश्चित रूप से ज्यादा से ज्यादा सीट बिहार में जीतेगी NDA बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे फिर से

महागठबंधन पर सवाल ----------------------------------------------------------------------------
जबाब - इनका हाल तो जनता ने बता दिया एक सीट भुला भटका मिल गया अपना धर देखे दुसरे के धर में झांकना छोड़े मांझी , कुशवाहा बड़े नेता है इनके दिमाग में क्या चल रहा है जनता जबाब दे चुकी है फिर देगी तेजस्वी क्या है नहीं है जितना उम्र उससे ज्यादा हजारों , लाखों करोड़ कमा चुके है जिस तरह का बयान ये लोग देते है छोटे बड़े का ज्ञान ही नहीं है अनुशासन हीनता की पराकाष्ठा मांझी जी को क्या - क्या नहीं दिया जदयू ने उसके बाद भी संतुष्टि नहीं मिली

सवाल - कहां है सरकार और सुशासन अपराध बढ़ा है ----------------------------------------------------------------------------
जबाब- पुलिस काम कर रही है अपराधी पकड़ा रहे है सामाजिक रूप से परिपक्व होना पड़ेगा लोगों को नीतीश सरकार ने दहेज उन्मूलन , शराबबंदी के लिए काम किया उतना बड़ा मानव शृंखला बना इसलिए तो कहते है " नीतीश कुमार ही ठीक है " राजनीति में जो दिखता है वो सच नहीं अंदर की बात नीतीश कुमार बिहार का चेहरा थे , हैं , रहेंगे भारतीय जनता पार्टी अपना विस्तार कर रही है कौन मना कर रहा है जदयू भी पार्टी का विस्तार देश लेवल पर करेगी

जमुई जदयू में अंतर्कलह ----------------------------------------------------------------------------
जमुई जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण शरण सिंह जदयू नेता आरसीपी सिंह जब सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे तो उनके सामने भी ये सवाल उठा चुके है काफी हंगामा भी हुआ था की 2019 लोकसभा चुनाव में जदयू और एनडीए के साथ भीतरधात हुआ है उनका इशारा जदयू नेता सुमित कुमार जो चकाई के पूर्व विधायक भी है जमुई सांसद चिराग पासवान भी etv bharat के साथ पहले बातचीत में कह चुके है भीतरधात हुआ है

जबाब में जदयू प्रदेश महासचिव ने कहा पार्टी के नीति और सिद्धांत के खिलाफ जो लोग भी जमुई में जाने का काम किया मैने जनता के सामने उस बात को लाया है पार्टी नीति और सिद्धांत के साथ नेता पर विश्वास करके समर्पित होकर आगे बढ़े " हम भी साथी है वो भी साथी है " दोनों नीतीश के सिपाही है पार्टी हरेक चीज पर नजर रखे है " समय आने पर सबका हिसाब होगा "

वाइट ---- जदयू के प्रदेश महासचिव ई0 शंभूशरण सिंह

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई " जिला जदयू का सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया गया " जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने आज 11 सितंबर को होने वाले सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने etv bhart से कई मुद्दे पर ( एक्सक्लुसिव बातचीत ) की

साथ ही ये भी कहा " बिहार में एनडीए मतलब नीतीश कुमार " इनके नेतृत्व में ही 2020 विधानसभा का चुनाव लड़ा जाऐगा बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे जिनको जो मन में आता है बोले बयानबीरों की कमी नहीं नीतीश कुमार का कोई पर्याय नहीं अभी बिहार में 2005 के पहले बिहार कहां था और जब एनडीए में नीतीश कुमार की अगुवाई में काम शुरू हुआ तो आज बिहार कहां से कहां पहुंच गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.