जमुईः बिहार के जमुई में शुक्रवार अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसा (road accident in jamui) हुआ है. इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क दुर्घटना में मरने वाले तीन लोगों में दो मैट्रिक के परीक्षार्थी भी शामिल हैं. पहली घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र की है. यहां ट्रक से कुचलकर दो मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना लक्ष्मीपुर मुंगेर मार्ग की है. यहां बाइक और ऑटो में टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. वहीं तीसरी घटना में चकाई-गिरीडीह मार्ग पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः जमुई: कार और ट्रक में टक्कर, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर
मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों ने हादसे में गंवाई जानः गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर रतनपुर लोटन के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया. मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. एक छात्र जख्मी हो गया. मृतक दोनों छात्रों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी प्रेम कुमार तथा ऋषभ कुमार के रूप में की गई है. खैरमा मध्य विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
पुलिस चेकिंग देख बाइक लेकर भाग रहा युवक ऑटो से टकरायाः लक्ष्मीपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग के कोहवरबा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम बाइक व ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें तीन युवक घायल हो गया. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एक युवक की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मसले गांव निवासी करन कुमार, टालु मांझी और पनोट निवासी विजय मांझी बाइक से निजी काम से लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे. पुलिस चेंकिग देख भाग रहे युवकों की बाइक ऑटो से टकरा गई.
चकाई में कार ने ट्रक में मारी ठोकर, एक की मौतः चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियाटांड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में ठोकर मार दी. इससे कार पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक गंभीर है. मृतक युवक की पहचान झारखंड के कोडरमा थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी निवासी बसंत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र मंथन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है.