जमुई: सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित गांव के 50 से अधिक गरीब परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
सामान का वितरण
16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा, जमुई की ई समवाय रजला ( जन्मस्थान) ने कमांडेंट विनय कुमार सिंह के सुझाव अनुसार अति नक्सल प्रभावित गांव सिरसिया के ५० से अधिक गरीब परिवारों के बीच सामान का वितरण किया. यह सभी लोग कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं.
मास्क लगाने की अपील
साथ ही कंपनी कमांडर बलवंत सिंह वर्मा ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथों को बार-बार धोने, मास्क लगाकर रखने, दो गज की दूरी बनाये रखने और बिना काम के घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी. इसके साथ ही समाज की मुख्य धारा से भटके हुए लोगों को वापस समाज से जुड़ने की अपील की.