जमुईः जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. मामला मांगो बंदर पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड नं. 10 का है. जहां ग्रामीणों ने वार्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
'ग्रामीणों की दलील'
ग्रामीण अफरोज आलम का कहना है कि पूर्व में विधायक कोटे से काम हुआ था. जिसमें नाली और गली में पीवीसी का निर्माण हुआ था. आरोप है कि वार्ड मेम्बर और सचिव की ओर से मिलीभगत कर उसी काम को सात निश्चय का काम बताकर 4 लाख की निकासी कर ली गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना में हुए घोटाले की रिपोर्ट RTI के तहत मांगी गई थी. RTI के तहत मांगी गई जानकारी को दो महीने हो गए. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जिससे परेशान होकर जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराई गई है.