ETV Bharat / state

जमुईः सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला, वॉर्ड मेम्बर और सचिव पर आरोप - महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना

जिले के गम्हरिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. वॉर्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप है.

सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:45 PM IST

जमुईः जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. मामला मांगो बंदर पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड नं. 10 का है. जहां ग्रामीणों ने वार्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ग्रामीणों की दलील'
ग्रामीण अफरोज आलम का कहना है कि पूर्व में विधायक कोटे से काम हुआ था. जिसमें नाली और गली में पीवीसी का निर्माण हुआ था. आरोप है कि वार्ड मेम्बर और सचिव की ओर से मिलीभगत कर उसी काम को सात निश्चय का काम बताकर 4 लाख की निकासी कर ली गई है.

jamui
आवेदन किया गया RTI रिपोर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना में हुए घोटाले की रिपोर्ट RTI के तहत मांगी गई थी. RTI के तहत मांगी गई जानकारी को दो महीने हो गए. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जिससे परेशान होकर जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराई गई है.

जमुईः जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. मामला मांगो बंदर पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड नं. 10 का है. जहां ग्रामीणों ने वार्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ग्रामीणों की दलील'
ग्रामीण अफरोज आलम का कहना है कि पूर्व में विधायक कोटे से काम हुआ था. जिसमें नाली और गली में पीवीसी का निर्माण हुआ था. आरोप है कि वार्ड मेम्बर और सचिव की ओर से मिलीभगत कर उसी काम को सात निश्चय का काम बताकर 4 लाख की निकासी कर ली गई है.

jamui
आवेदन किया गया RTI रिपोर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना में हुए घोटाले की रिपोर्ट RTI के तहत मांगी गई थी. RTI के तहत मांगी गई जानकारी को दो महीने हो गए. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जिससे परेशान होकर जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Intro:जमुई " सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का धोटाला आया सामने " आरटीआई के तहत मांगा गया रिपोर्ट लगभग दो माह बीतने को आया नहीं मिला जबाब थक हारकर जिला लोक शिकायत निवारण में दिया आवेदन जांच कर दोषी पर कार्यवाही की मांग की


Body:जमुई " सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में लाखों का धोटाला RTI के तहत मांगी गई जानकारी दो माह में भी नहीं मिली थक हारकर जिला लोक शिकायत निवारण में दिया आवेदन जांच कर दोषी पर कारवाई की गुहार लगाई "

जमुई के मांगोबंदर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में सरकार के सात निश्चय योजना में लाखों का धोटाला सामने आया है ग्रामीण अफरोज आलम ने वार्ड मेंबर और पंचायत सचिव पर मिली भगत कर लाखों रूपया धोटाला करने का आरोप लगाया है

ग्रामीण अफरोज आलम का कहना है की पूर्व में विधायक कोटे से मांगोबंदर पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड नं0 10 में विधायक कोटे से काम हुआ था नाली और गली में पीसीसी का निर्माण हुआ था उसी काम को सात निश्चय का काम बताकर मिलीभगत और धोखाधड़ी कर वार्ड मेम्बर और सचिव के द्वारा 4 लाख कुछ हजार की निकासी कर ली गई है

जानकारी मिलने पर RTI में आवेदन कर पूरी जानकारी की मांग हमने की लेकिन लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थक हारकर आज दो माह बीतने पर जिला लोक शिकायत में आवेदन कर रहा हूं इसकी पड़ताल की जाए और दोषियों पर कारवाई की जाए

आरटीआई में किए गए आवेदन का कागजात , पैसे निकासी का कागजात और जिला लोक शिकायत में किए गए आवेदन का कागजात का वीडियो खबर के साथ संलग्न है

वाइट ---ग्रामीण अफरोज आलम

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का धोटाला आया सामने " आरटीआई के तहत मांगा गया रिपोर्ट लगभग दो माह बीतने को आया नहीं मिला जबाब थक हारकर जिला लोक शिकायत निवारण में दिया आवेदन जांच कर दोषी पर कार्यवाही की मांग की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.