जमुईः कोरोना गाइडलाइंस को पालन करवाने को लेकर फ्लैग मार्च कर रहे एसडीओ एवं एसपी अभियान सहित सुरक्षों पर पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें एसडीओ, एसपी अभियान और बीएमपी का एक जवान घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
गुरुवार की देर शाम कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने को लेकर डीएम अवनीश कुमार के निर्देश के बाद सदर एसडीओ प्रतिभा रानी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों मैं सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा था. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के संकुरहा गांव अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर दिखा.
सुरक्षा बलों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा तो बाली माफियाओं ने पीछे से रोड़ोबाजी शुरू कर दी. जिसमें सदर एसडीओ प्रतिभा रानी, एसपी अभियान सुधांशु कुमार एवं सदर थाने में कार्यरत बीएमपी जवान के सर में चोट चल गई. माफिया ट्रैकट्र लेकर लखीसराय जिले के महिसोना गांव की ओर फरार हो गए.