जमुई: जिले के सदर अस्पताल को बिना ऑक्सीजन टेक्नीशियन के चलाया जा रहा है. इससे आए दिनों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंगलवार को एक दिल के मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल व्यवस्था की पोल खुल गई.
यह भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक बस से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश कुमार, तारकिशोर प्रसाद भी रहे साथ
दरअसल, मंगलवार को एक दिल के मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां कुछ घंटे बाद ऑक्सीजन खत्म हो जाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी. वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन टेक्नीशियन नहीं होने के कारण आनन-फानन में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले सप्लायर को बुलाया गया. बाद में सप्लायर ने किसी तरह मरीज को ऑक्सीजन लगाया. हालांकि मरीज की जान बच गई. लेकिन ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गई.
यह भी पढ़ें:- आयशा आत्महत्या मामला: पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार
नहीं है कोई ऑक्सीजन टेक्नीशियन का पद
जिला स्वास्थ्य विभाग लाख दावे कर रही हो की जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था काफी बेहतर की गई है, लेकिन इस तरह की घटना जिला स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की पोल खोल रही है. इस बाबत अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया की जमुई सदर अस्पताल में ऑक्सीजन टेक्नीशियन का कोई पद नहीं है. फिलहाल कंट्रोल रूम या वहां मौजूद अन्य कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है. उसी के भरोसे चलाए जा रहे हैं.