जमुई: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज (Rural Development Minister Jayant raj) ने जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री मृतक नव निर्वाचित मुखिया (Murder Of Mukhiya In Jamui) के परिजनों से मिलकर वापस लौटने के क्रम में परिसदन में कुछ देर के लिए रुके थे. इस दौरान उन्होंने नए वायरस, शराबबंदी और हाल ही में हुए नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या के बारे में जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें: मंत्री जयंत राज ने मुखिया के परिजनों से मुलाकात की, कहा- हत्या में शामिल दोषी बचेंगे नहीं
सवाल 1- इस बार 2025 में कुशवाह के एक-एक वोट के लिए तरस जाएंगे नीतीश कुमार, इस विषय पर क्या कहना है?
जवाब- जातिगत जो बात करते हैं, उनकी खेती ही जातिगत राजनीति की होती है. ऐसे लोगों को जाति के लोग ही नकार चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ऐसी सरकार है, उसमें हर जाति और धर्म के लोग हैं और जहां तक कुशवाहा की बात है, तो कुशवाहा के 90 से 95 प्रतिशत लोग इस पार्टी में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. जो लोग राजनीति में पिछड़ जाते हैं वे लोग ही तरह-तरह की बातें बोलकर मीडिया का ऐडवांटेज लेने के लिए ऐसा करते हैं. इसमें ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
सवाल 2- संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट के बीच सरकार और स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारियां हैं?
जवाब- मेडिकल को हर जगह टाइट किया गया है. पूर्व से तैयारी करके रखा गया है. अगर तीसरी लहर जैसी कोई चीज आती है, तो तैयारी पूरी है. कोई भी नहीं बता सकता है कि तीसरी लहर किस हिसाब से आएगी. मुख्यमंत्री ने भी बार-बार इस बात को कहा है कि लगता है ये बाहर से बनाया हुआ वायरस है. यह हर बार अलग-अलग तरीके से आता है. सजग रहकर ही हमलोग इससे बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'लालू के आने से लोगों को याद आया जंगलराज, उपचुनाव में NDA की होगी जीत'
सवाल 3- बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की बिक्री हो रही है. इसके साथ ही आए दिन जहरीली शराब से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. आखिर यह शराब कहां से और कैसे आ रही है? ये कैसी शराबबंदी?
जवाब- काफी कठोर कार्रवाई सीमावर्ती जिला खासकर बांका, जमुई समेत अन्य जिलों में भी की जा रही है. जहां भी ऐसी घटनाएं घटती हैं, वहां काफी कड़ी कार्रवाई की गई है. अक्सर गड़बड़ करने वाले पकड़े जाते हैं. गड़बड़ करने वाले लोग तो होते ही हैं. अगर 100 लोग हैं तो उसमें से एक-दो लोग गड़बड़ी करने वाले होते ही हैं.
सवाल 4- जंगलराज के विषय पर आपका क्या कहना है?
जवाब- विपक्ष की सरकार में एक ही उद्योग था, अपहरण और हत्या का उद्योग. अभी भी आप अगर देखिऐगा, जितनी भी घटनाएं होती हैं, उसमें संलिप्तता किन लोगों की होती है. ये मैं नहीं कहना चाहता हूं और न ही उसमें जाना चाहता हूं. ऐसी कोई घटना नहीं होती है, जिसमें घटना हुई हो और प्रशासन ने काम नहीं किया हो. बिहार में अगर कोई घटना घटित होती है, तो प्रशासन ने सजगता से काम किया है और तुरंत गिरफ्तारी हुई है.
सवाल 5- जमुई में निर्वाचित मुखिया हत्याकांड को लेकर आपका क्या कहना है?
जवाब- इसमें तो यही पता चला है कि वे टहलने के लिए अकेले निकलते थे. रोड पर घटना घट गई है, तो इसे चूक कहा जाए या मर्डर कहा जाए. निर्वाचित मुखिया हत्याकांड में भी तुरंत गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में जो लोग बचे हैं, उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP