ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, 'हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं'

उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के लिए सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सही तरीके से नहीं लगाया गया, मौजूदा स्थिति उसी का नतीजा है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:07 PM IST

जमुई: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है. इस क्रम में जमुई पहुंचे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रवासियों को इतनी परेशानी उठानी पड़ी है.

jamui
लोगों से बातचीत करते उपेंद्र कुशवाहा

चुनावी साल में तैयारियों को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी दल तैयारी कर रहे हैं, हमने भी तैयारी कर रखी है और आगे भी लगे रहेंगे. वहीं, सीट बंटवारे के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जमुई होते हुए बांका जाने के क्रम में सिकंदरा में कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया. मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को गरीब और मजदूर विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि जब प्रवासी दर्द झेल रहे हैं तो बीजेपी और जेडीयू चुनाव की तैयारियों में लगी है. इन्हें बस चुनाव से मतलब है.

जमुई: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है. इस क्रम में जमुई पहुंचे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रवासियों को इतनी परेशानी उठानी पड़ी है.

jamui
लोगों से बातचीत करते उपेंद्र कुशवाहा

चुनावी साल में तैयारियों को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी दल तैयारी कर रहे हैं, हमने भी तैयारी कर रखी है और आगे भी लगे रहेंगे. वहीं, सीट बंटवारे के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जमुई होते हुए बांका जाने के क्रम में सिकंदरा में कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया. मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को गरीब और मजदूर विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि जब प्रवासी दर्द झेल रहे हैं तो बीजेपी और जेडीयू चुनाव की तैयारियों में लगी है. इन्हें बस चुनाव से मतलब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.