ETV Bharat / state

इस देश में गांधी के नाम को बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन काम नहीं हुआ- आरके सिन्हा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में गांधी का नाम बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन उनके कामों को नहीं किया गया. आज देश में गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

जमुई
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:39 PM IST

जमुई: बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा 'बापू का राम-राज्य मोदी का सु-राज' नाम का रथ लेकर जमुई पहुंचे. इसको लेकर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि गांधी का नाम इस देश में बेचा गया. गांधी का नाम तक चुरा लिया गया.

आर के सिन्हा ने कहा कि इस यात्रा में पदयात्रा और सभाएं शामिल हैं. यात्रा का उद्देश्य है कि महात्मा गांधी ने 102 वर्ष पूर्व बिहार में आकर जो सत्याग्रह शुरू कर आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी, इसके बारे में सबको जानकारी देना, साथ ही उनके सामाजिक कार्यो का प्रचार करना है.

राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का बयान

राजनीतिक सवालों से बचते दिखे सांसद
इस यात्रा के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में गांधी का नाम बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन उनके कामों को नहीं किया गया. आज देश में गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. देश में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य हो रहे हैं, तो ये बात जनता तक जानी चाहिए. हालांकि पटना में जलजमाव और राजनीतिक सवालों पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

जमुई: बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा 'बापू का राम-राज्य मोदी का सु-राज' नाम का रथ लेकर जमुई पहुंचे. इसको लेकर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि गांधी का नाम इस देश में बेचा गया. गांधी का नाम तक चुरा लिया गया.

आर के सिन्हा ने कहा कि इस यात्रा में पदयात्रा और सभाएं शामिल हैं. यात्रा का उद्देश्य है कि महात्मा गांधी ने 102 वर्ष पूर्व बिहार में आकर जो सत्याग्रह शुरू कर आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी, इसके बारे में सबको जानकारी देना, साथ ही उनके सामाजिक कार्यो का प्रचार करना है.

राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का बयान

राजनीतिक सवालों से बचते दिखे सांसद
इस यात्रा के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में गांधी का नाम बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन उनके कामों को नहीं किया गया. आज देश में गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. देश में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य हो रहे हैं, तो ये बात जनता तक जानी चाहिए. हालांकि पटना में जलजमाव और राजनीतिक सवालों पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Intro:जमुई " बापू का राम - राज्य , मोदी का सु - राज " रथ लेकर लोगों को जागरूक करने जमुई पहुंचे भाजपा नेता सह राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा ' गांधी का नाम इस देश में बेचा गया गांधी का नाम तक बेच लिया चुरा लिया " लेकिन गांधी के काम को नहीं किया गांधी का काम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है "


Body:जमुई " बापू का राम - राज्य , मोदी का सु - राज " रथ लेकर लोगों को जागरूक करने जमुई पहुंचे भाजपा नेता सह राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा ' गांधी का नाम इस देश में बेचा गया गांधी का नाम तक बेच लिया चुरा लिया " लेकिन गांधी के काम को नहीं किया गांधी का काम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है "

जमुई रथ यात्रा लेकर जमुई पहुंचे राज्य सभा सांसद सह भाजपा नेता आर के सिन्हा ने etv bharat से कहा इस रथ यात्रा में पदयात्रा और सभा भी सम्मिलित हैं इस कार्यक्रम का उद्देश्य है की महात्मा गांधी ने 102 वर्ष पूर्व पूरे बिहार में आकर जो ' सत्याग्रह सविनय और अवगय आंदोलन के रूप में आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी '

उसके बारे में बताना गांधी के जितने सामाजिक और रचनात्मक कार्य थे स्वदेशी , स्वाबलंबन , बुनियादी शिक्षा , खादी , कुटीर उधोग , स्वछता , शौचालय इन बातो का प्रसार प्रचार करना है गांव - गांव प्रखंड और पंचायत तक लोगों को बताना है

राज्य सभा सांसद ने कहा " गांधी का नाम इस देश में बेचा गया गांधी का नाम तक बेच दिया और चुरा भी लिया " लेकिन गांधी के काम को नहीं किया गया गांधी का काम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है गरीबों के कल्याण का काम हो रहा है जनता तक ये बाते जानी चाहिए

वाइट .......राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " बापू का राम - राज्य , मोदी का सु - राज " रथ लेकर लोगों को जागरूक करने जमुई पहुंचे भाजपा नेता सह राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा ' गांधी का नाम इस देश में बेचा गया गांधी का नाम तक बेच लिया चुरा लिया " लेकिन गांधी के काम को नहीं किया गांधी का काम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.