जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड में शनिवार को स्थानीय पंच मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमे कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किया.
स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जिला के आरजेडी पदाधिकारी द्वारा गिद्धौर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. इसके शिकार स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं को होना पड़ रहा है.
गिद्धौर से होगा एक उम्मीदवार
इससे क्षुब्ध होकर कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा क्षेत्र से गिद्धौर प्रखंड के आरजेडी कार्यकर्ता के बीच से एक उम्मीदवार खड़ा होगा. उम्मीदवार के नाम की घोषणा अगले बैठक में होगी.