जमुई(झाझा): आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये राजद कार्यकर्ताओं की ओर से झाझा में एक बैठक संपन्न की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने की. मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष आनंद झा और राजद के स्थानीय राजद नेता कामदेव यादव और राजकुमार यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक
बैठक मे सर्वप्रथम पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये बूथ स्तर को मजबूत करने पर चर्चा की गई. जिसमे बूथ स्तर तक राजद कार्यकर्ताओं का गठन कर गांव-गांव जाकर लोगों को राजद की विशेषताओं के बारे मे बताते हुये उन लोगो में पार्टी के प्रति विश्वास पैदा करने सहित अन्य बातों पर चर्चा की गई. मौके पर मौजूद राजद के प्रमुख नेताओं ने कहा कि आज बिहार मे अपराध चरम पर है. एक तरफ कोरोना बीमारी तो दूसरी तरफ बाढ़ की चपेट मे आधा बिहार डूब चुका है. पूरे बिहार मे लोग त्राहि त्राहि कर रहे है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार बिहार की दयनीय स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा
राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव होगा. जब तेजस्वी यादव को बिहार का कमान सौंपा जाएगा. इसके लिये हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करना होगा. तभी इस बार होने वाले विधान सभा चुनाव मे तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाया जा सकता है. इस दौरान सभी राजद कार्यकर्ताओ ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के पक्ष में नारे लगाते हुये कहा कि अब की बार बिहार में राजद की सरकार होगी.