जमुईः बिहार में मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का दौरा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. यादव समाज की ओर से सीएम के भव्य स्वागत की तैयारी है तो वहीं दूसरी ओर राजद प्रवक्ता ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जमुई में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मोहन यादव की तुलना लालू यादव से मत कीजिए. लालू यादव मिसाइल हैं और मोहन यादव छुरछुरी है.
"मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो ठीक है. अब मिसाइल से छुरछुरी का तुलना कीजिएगा. देश की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक धूरी हैंं. भारतीय जनता पार्टी, जो पिछड़ा अति पिछड़ा और दलित लोगों से छुआता था, उन्हें भी हिस्सेदारी दे रही है." -शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
'बाबूलाल खराड़ी का आचरण राष्ट्रविरोधी': इस दौरान राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान पर कहा कि ये भाजपा कोटे के मंत्री है. इनका बयान एक अपमान है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह राष्ट्रविरोधी आचरण है. वहां की सरकार गैर संवैधानिक है. एक ओर केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण की बात करती है तो दूसरी तरफ इनके ही नेता जनसंख्या पर प्रहार करते हैं.
क्या बोले भाजपा मंत्रीः बता दें कि बाबूलाल खराड़ी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग खूब बच्चे पैदा करो, मोदी जी का सपना है कि कोई भी भूखा नहीं रहेगा. मोदी जी घर बनवा देंगे. भाजपा मंत्री का यह बयान खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि मंत्री को खुद 2 पत्नी और 8 बच्चे हैं.
जमुई में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलनः दरअसल, शक्ति सिंह यादव जमुई में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जमुई के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, विधान पार्षद कार्तिकेय कुमार, विधायक राकेश कुमार रौशन, नेहालउद्दीन, प्रह्लाद यादव, फतेहबहादुर सिंह, मंजू अग्रवाल और पूर्व विधायक शक्ति प्रसाद यादव सहित बड़े संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना
राजस्थान सरकार के मंत्री बोले- खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी मकान बना देंगे, फिर किस बात की तकलीफ