ETV Bharat / state

लूट-खसोट की योजना है CM की समीक्षा यात्रा- RJD - आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल बिहार में विकास की समीक्षा यात्रा पर निकलते हैं, वह समीक्षा करने नहीं बल्कि ऐशो आराम के लिए निकलते हैं.

विजय प्रकाश
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 6:25 PM IST

जमुई: आरजेडी नेता और जमुई विधायक विजय प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा लूट खसोट की यात्रा है. विधायक ने कहा कि वह जनता के पैसे से अपनी पार्टी का प्रचार करते हैं और उन्हें भ्रमित करते हैं.

आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व है पूरे बिहार का विकास देखना. विधायक का दायित्व होता है अपनी विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना. उन्होंने कहा कि अगर विधायक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का हक और अधिकार को कोई छीनने का प्रयास करता है तो उसे काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बीच गंगा में कूदा अपराधी तो राइफल तान बोली पुलिस- निकल नहीं तो मार देंगे गोली

आरजेडी का CM पर तंज
विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो हर साल बिहार में विकास की समीक्षा यात्रा पर निकलते हैं, वह समीक्षा करने नहीं बल्कि ऐशो आराम के लिए निकलते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम काम कर और आराम ज्यादा करते हैं. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने ये भी कहा कि वह सरकारी पैसा के माध्यम से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का काम करते हैं.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

'CM का विरोध करते हैं लोग'
विजय प्रकाश ने कहा कि लखीसराय पुल के बारे में आज से 10 साल पहले भी उन्होंने शिलान्यास करने को कहा था. लेकिन, आज तक स्थिति जस के तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम जहां भी जाते हैं, लोग उनका विरोध ही करते हैं.

जमुई: आरजेडी नेता और जमुई विधायक विजय प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा लूट खसोट की यात्रा है. विधायक ने कहा कि वह जनता के पैसे से अपनी पार्टी का प्रचार करते हैं और उन्हें भ्रमित करते हैं.

आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व है पूरे बिहार का विकास देखना. विधायक का दायित्व होता है अपनी विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना. उन्होंने कहा कि अगर विधायक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का हक और अधिकार को कोई छीनने का प्रयास करता है तो उसे काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बीच गंगा में कूदा अपराधी तो राइफल तान बोली पुलिस- निकल नहीं तो मार देंगे गोली

आरजेडी का CM पर तंज
विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो हर साल बिहार में विकास की समीक्षा यात्रा पर निकलते हैं, वह समीक्षा करने नहीं बल्कि ऐशो आराम के लिए निकलते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम काम कर और आराम ज्यादा करते हैं. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने ये भी कहा कि वह सरकारी पैसा के माध्यम से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का काम करते हैं.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

'CM का विरोध करते हैं लोग'
विजय प्रकाश ने कहा कि लखीसराय पुल के बारे में आज से 10 साल पहले भी उन्होंने शिलान्यास करने को कहा था. लेकिन, आज तक स्थिति जस के तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम जहां भी जाते हैं, लोग उनका विरोध ही करते हैं.

Intro:जमुई " राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए जोरदार हमला बोला है "


Body:जमुई " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा लूट खसोट यात्रा है " राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ( स्पेशल )

जमुई परिसदन में etv bharat से बातचीत करते हुए राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास समीक्षा यात्रा पर सवाल खड़े किए साथ ही राज्य सरकार पर फिर एकबार जोरदार हमला बोला है

विजय प्रकाश के अनुसार -- मुख्यमंत्री का दायित्व है पूरे बिहार का विकास देखना विधायक का दायित्व होता है अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना योजनाओं का शिलान्यास और उदधाटन करना अगर इनके हक और अधिकार को कोई छीनने का प्रयास करता है तो उसे ' काला दिवस ' के रूप में मनाना चाहिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रत्येक वर्ष जो बिहार में निकलते है यात्रा पर विकास की समीक्षा करने असल में वो विकास की समीक्षा करने के लिए नहीं निकलते सभी जिलों के सभी विभाग का भयादोहन करने के लिए निकलते है और अपने ऐशो आराम के लिए लब्बोलुबाब उनका स्पेशल पलंग और सोफा चलता है जो एक जिला से दुसरे जिला ट्रांसफर होता है ' जिला में पहुंचकर मुख्यमंत्री आराम और सैर सपाटा करने का काम करते है ' सरकार के पैसा के माध्यम से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार - प्रसार करने का काम करते है जनता को दिग्भ्रमित कर अपनी ओर करने का काम करते है

क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताऐंगे विकास योजना में ?
----------------------------------------------------------------------------
लखीसराय पूल के बारे में आज से 10 साल पहले बोले थे ' में आज जिस दिन शिलान्यास कर रहा हूं उसी दिन उदधाटन करूंगा ' आज 15 साल हो गया हुआ उदधाटन ' मुख्यमंत्री का विकास समीक्षा यात्रा ढाक का तीन पात लूट खसोट के लिए विकास यात्रा होता है ' हर जगह तो विरोध हो रहा है जहां भी जा रहे है विरोध ही मिल रहा है जनता का

इस बार बिहार की जनता मन बना चुकी है पूरे दम खम लगाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलने के लिए तेजस्वी यादव को गद्दी पर बैठाने के लिए मजबूती से कमर कस चुकी है जिसका उदाहरण सभी ने उपचुनाव में देख लिया है

वाइट ------ राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश ने बोला मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से पूछना चाहते है क्या हुआ आपके विकास का
लखीसराय पूल के बारे में आज से 10 साल पहले बोले थे ' मैं आज जिस दिन शिलान्यास कर रहा हूं उसी दिन उद्घाटन करूंगा आज 15 साल हो गया हुआ उदधाटन ' मुख्यमंत्री का विकास यात्रा ढाक का तीन पात ये लूट खसोट यात्रा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.