ETV Bharat / state

जमुई: RJD विधायक विजय प्रकाश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'इस सरकार से ऊब चुकी है जनता' - राजद विधायक ऑन नीतीश कुमार

​​​​​​​विधायक विजय प्रकाश ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि इस सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. 2020 चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता इन से बदला लेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी.

विजय प्रकाश
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:29 PM IST

जमुई: राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजद विधायक विजय प्रकाश ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सब चौपट हो गया है. इसलिए 2020 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इनको 'थप्पड़ मारकर हटाऐगी'.

राजद विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते हैं और सीएम नीतीश कुमार सोए हुए हैं. उनका न्याय के साथ विकास यात्रा कहां गया? साथ ही उन्होंने प्रदेश के हालात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

पेश है रिपोर्ट

'तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
विधायक विजय प्रकाश ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि इस सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. 2020 चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता इन से बदला लेगी और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

जमुई: राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजद विधायक विजय प्रकाश ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सब चौपट हो गया है. इसलिए 2020 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इनको 'थप्पड़ मारकर हटाऐगी'.

राजद विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते हैं और सीएम नीतीश कुमार सोए हुए हैं. उनका न्याय के साथ विकास यात्रा कहां गया? साथ ही उन्होंने प्रदेश के हालात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

पेश है रिपोर्ट

'तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
विधायक विजय प्रकाश ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि इस सरकार से राज्य की जनता ऊब चुकी है. 2020 चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता इन से बदला लेगी और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

Intro:जमुई " ये थेथर लोग इस्तीफा भी नहीं देंगे ' बीस सौ बीस ' में जनता इनको ' राजनीतिक थप्पड़ मारकर हटाऐगी "
स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते है नीतीश कुमार सोए हुए है कहां गया न्याय के साथ विकास ' जमुई ' का तो गर्त स्थिति बना दिया है 2020 में तेजस्वी के नेतृत्व में जनता बदला लेने वाली है --- जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने etv bharat के साथ इसक्लुसिव बातचीत में सरकार पर निशाना साधा


Body:जमुई " ये थेथर लोग इस्तीफा भी नहीं देंगे ' बीस सौ बीस ' में जनता इनको ' राजनीतिक थप्पड़ मारकर हटाऐगी "
स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते है नीतीश कुमार सोए हुए है कहां गया न्याय के साथ विकास ' जमुई ' का तो गर्त स्थिति बना दिया है 2020 में तेजस्वी के नेतृत्व में जनता बदला लेने वाली है --- जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने etv bharat के साथ इसक्लुसिव बातचीत में सरकार पर निशाना साधा

जमुई " इन लोगों का चरित्र गिर चुका है निकम्मा लोगों का ये लोग इस्तीफा भी नहीं देंगे ' थेथर ' हो गया है भारतीय जनता पार्टी का मंत्री और नेता " --------- राजद नेता विजय प्रकाश

जमुई " पूरे बिहार की स्थिति गर्त में चली गई है शिक्षा हो या स्वास्थ्य जनता सब देख रही है अस्पताल में मछली तैरती है ' जमुई ' सदर अस्पताल में तो खामियां ही खामियां है अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं है एम्बुलेंस नहीं मिलता मरीजों को रखने की जगह नहीं कोई व्यवस्था नहीं है यहां तक की दो माह पहले अस्पताल के बरामदा में फर्श पर बच्चा पैदा हुआ था " दुर्भाग्य है

कहां गया सुशासन " कहता है लालटेन युग याद है " लालटेन युग में तो सारा काम धरती पर होता था लेकिन आज चायना के रूप में LED लाइट युग में ठेला पर मरीज ले जाया जा रहा है अस्पताल में

स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते है नीतीश कुमार सोए हुए है कहां गया न्याय के साथ विकास ' जमुई ' का गर्त स्थिति बना दिया है बीस सौ बीस में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता बदला लेने वाली है इन लोगों का चरित्र गिर गया है निकम्मा लोगों का इस्तीफा भी नहीं देंगे थेथर हो गया है भाजपा और जदयू के मंत्री कोई गलत काम भी होगा तो कहेगा न्याय के साथ विकास इनको कहिएगा स्वास्थ्य विभाग में गड़सड़ी है तो कहेगा 370 कहिएगा शिक्षा चौपट है तो कहेगा रामराज कहिएगा बिहार में अपराध बढ़ रहा है तो कहेगा अयोध्या मामला यही सब कहकर देश और राज्य के लोगों को बरगला रहे है पूरा बिहार गर्त में डूब गया है ये थेथर लोग इस्तीफा भी नहीं देंगे बिहार की जनता अब ' राजनीतिक थप्पड़ ' मारकर हटाने का काम करेगी बीस सौ बीस में

वाइट -------- राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " ये थेथर लोग इस्तीफा भी नहीं देंगे ' बीस सौ बीस ' में जनता इनको ' राजनीतिक थप्पड़ मारकर हटाऐगी "
स्वास्थ्य मंत्री तो हमेशा विदेश टूर पर रहते है नीतीश कुमार सोए हुए है कहां गया न्याय के साथ विकास ' जमुई ' का तो गर्त स्थिति बना दिया है 2020 में तेजस्वी के नेतृत्व में जनता बदला लेने वाली है --- जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने etv bharat के साथ इसक्लुसिव बातचीत में सरकार पर निशाना साधा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.