ETV Bharat / state

बोले राजद MLA- पांच साल जुमलेबाजी करते रहे चिराग, गोद लिए गए दहियारी पंचायत में भी नहीं हुआ काम

author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:33 PM IST

विधायक ने कहा कि जमुई की धरती पर सांसद दो काम गिनवा दें, जिसके कारण इतिहास चिराग को याद रखेगा.

विधायक विजय प्रकाश

जमुईः विधायक विजय प्रकाश नेसासंद चिराग पासवान पर विकास को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चिराग नेपांच वर्षो तक जमुई को विकास से दुर रखा. केवल जुमलेबाजी करते रहे. गोद लिए गांव दहियारी पंचायत में एक भी आदर्श प्रस्तुत नहीं किया.

जमुई के विधायक औरराजद नेता विजय प्रकाश ने सांसद चिराग पासवान सहित एनडीएको निशाने पर लिया है. विधायक के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और NDA के लोग हमेशा से जुमलेबाजी करते रहे हैं.जमुई को चिराग पासवान ने विकास सेवंचित रखा. समाज के किसी भी तबके को पांच वर्षो में इज्जत और सम्मान नहीं दिया. जमुई की जनताकोर कंदराओं, पहाड़ मिट्टी में रहने बसने वाले जानदार और शानदार लोग हैं, अपने सम्मान को सलीके से पहचानते हैं.इनके इज्जत और सम्मान के साथ पांच साल तक खिलवाड़ हुआ है, जनता इस बार बर्दाशतनहीं करेगी.

बयान देते विधायक विजय प्रकाश

विधायक ने क्या कहा
विधायक ने कहा कि जमुई की धरती पर सांसद दो काम गिनवा दें, जिसके कारण इतिहास चिराग को याद रखेगा. पिछले पांच सालों में एक भी काम नहीं किए.प्रधानमंत्री ने एक पंचायत को गोद लेने के लिए कहाथा,चिराग पासवान ने आदर्श ग्राम बटिया के दहियारी पंचायत को गोद लिया था. एक भी काम वहां नहीं हुआ, एक ईट भी नहीं लगी.ये लोग खोखला विकास का ढिंढोरा पीटने वाले लोग हैं.समय आ गया है, 11 तारीख को पता चल जाएगा. इस बार बैग एंडबैगेज चिराग को जनता वापस भेज देगी.

चिराग जमुई से ही दोबारा लड़ेंगे चुनाव
मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव कीतारीखों की धोषणा हो चुकी है. प्रथम चरण में जमुई लोकसभा का मतदान होना है. ऐसे में नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.NDA गंठबंधन के तरफ से लोजपा के सीटिंग उम्मीदवार सांसद चिराग पासवान आम सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा कर चुके हैंकिइस बार भी जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे. जमुई हमारी माता है, लेकिन महागठबंधन के तरफ से अभी तक प्रत्याशीकी धोषणा नहीं हो पाई है. अभी शीर्ष नेतृत्व मंथन में ही लगे हैं. अब देखना ये है कि
इस चुनाव में जमुई की धरती किससे हिस्से में आएगी.

जमुईः विधायक विजय प्रकाश नेसासंद चिराग पासवान पर विकास को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चिराग नेपांच वर्षो तक जमुई को विकास से दुर रखा. केवल जुमलेबाजी करते रहे. गोद लिए गांव दहियारी पंचायत में एक भी आदर्श प्रस्तुत नहीं किया.

जमुई के विधायक औरराजद नेता विजय प्रकाश ने सांसद चिराग पासवान सहित एनडीएको निशाने पर लिया है. विधायक के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और NDA के लोग हमेशा से जुमलेबाजी करते रहे हैं.जमुई को चिराग पासवान ने विकास सेवंचित रखा. समाज के किसी भी तबके को पांच वर्षो में इज्जत और सम्मान नहीं दिया. जमुई की जनताकोर कंदराओं, पहाड़ मिट्टी में रहने बसने वाले जानदार और शानदार लोग हैं, अपने सम्मान को सलीके से पहचानते हैं.इनके इज्जत और सम्मान के साथ पांच साल तक खिलवाड़ हुआ है, जनता इस बार बर्दाशतनहीं करेगी.

बयान देते विधायक विजय प्रकाश

विधायक ने क्या कहा
विधायक ने कहा कि जमुई की धरती पर सांसद दो काम गिनवा दें, जिसके कारण इतिहास चिराग को याद रखेगा. पिछले पांच सालों में एक भी काम नहीं किए.प्रधानमंत्री ने एक पंचायत को गोद लेने के लिए कहाथा,चिराग पासवान ने आदर्श ग्राम बटिया के दहियारी पंचायत को गोद लिया था. एक भी काम वहां नहीं हुआ, एक ईट भी नहीं लगी.ये लोग खोखला विकास का ढिंढोरा पीटने वाले लोग हैं.समय आ गया है, 11 तारीख को पता चल जाएगा. इस बार बैग एंडबैगेज चिराग को जनता वापस भेज देगी.

चिराग जमुई से ही दोबारा लड़ेंगे चुनाव
मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव कीतारीखों की धोषणा हो चुकी है. प्रथम चरण में जमुई लोकसभा का मतदान होना है. ऐसे में नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.NDA गंठबंधन के तरफ से लोजपा के सीटिंग उम्मीदवार सांसद चिराग पासवान आम सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा कर चुके हैंकिइस बार भी जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे. जमुई हमारी माता है, लेकिन महागठबंधन के तरफ से अभी तक प्रत्याशीकी धोषणा नहीं हो पाई है. अभी शीर्ष नेतृत्व मंथन में ही लगे हैं. अब देखना ये है कि
इस चुनाव में जमुई की धरती किससे हिस्से में आएगी.

Intro:जमुई को सांसद चिराग पासवान ने विकास से दुर रखा पांच साल जुमलेबाजी करते रहे आवाम को इज्जत और सम्मान नहीं दिया ---- विजय प्रकाश


Body:जमुई " सासंद चिराग पासवान ने पांच वर्षो तक विकास से दुर रखा केवल जुमलेबाजी करते रहे गोद लिए गांव दहियारी पंचायत में एक भी आदर्श प्रस्तुत नहीं कर पाए न ही आवाम को इज्जत और सम्मान दे पाए जनता ने मन बना लिया है झूठा बादा एक बार इस बार बैग एंड़ बैगेज जमुई से वापस भेज देगी जनता " --- जमुई विधायक विजय प्रकाश

जमुई 2019 लोकसभा चुनाव के तारीखों की धोषणा हो चुकी है प्रथम चरण में जमुई लोकसभा का मतदान होना है ऐसे में नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए है हांलाकि NDA गंठबंधन के तरफ से लोजपा के सीटिंग उम्मीदवार सांसद चिराग पासवान आम सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोषणा कर चुके है की इस बार भी जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे जमुई हमारी माता है लेकिन महागठबंधन के तरफ से अभी तक प्रत्यासी की धोषणा नहीं हो पाई है अभी शीर्ष नेतृत्व मंथन में ही लगे है

ऑफ द रिकॉर्ड पक्ष के तरफ से कहा भी जा रहा है की जीतेगें तो चिराग ही के क्योकि विपक्ष तो प्रत्यासी भी तय नहीं कर पा रहा है खुद चिराग कई कार्यक्रम में कह चुके है विपक्ष तो भानूमति का कुनबा है कहीं का ईट कहीं का रोड़ा फूटते देर नहीं लगेगा ऐसे में पक्ष और विपक्ष के तरफ से आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है हांलाकि विपक्ष महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में आधा दर्जन अभी भी ताल ठोक रहे है लेकिन फैसला शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार अभी भी सस्पेंस है

वही जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश --- ने सांसद चिराग पासवान सहित NDA को निशाने पर लिया है विधायक के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और NDA के लोग हमेशा से जुमलेबाजी करते रहे है " बिहार खासकर जमुई को चिराग पासवान ने विकास से दूर रखा बंचित रखा " समाज के किसी तबके को पांच वर्षो में इज्जत और सम्मान नहीं दिया दुर्भाग्य की बात है जनता से झूठा बादा कर एक बार चुनाव तो जीत गए जमुई की जनता ( आवाम ) कोर कंदराओं पहाड़ मिट्टी गिट्टी में रहने बसने वाले जानदार और शानदार लोग है अपने सम्मान को सलीके से पहचानते है इनके इज्जत और सम्मान के साथ पांच साल तक खिलवाड़ हुआ है जनता इस बार बर्दास्त नहीं करेगी

पूछ रही है जनता जमुई की धरती पर दो काम गिनवा दे सांसद जिसके कारण इतिहास चिराग को याद रखेगी एक भी काम नहीं किए पिछले पांच सालों में " प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो सांसद को एक पंचायत को गोद लेने के लिए कहा गया था जमुई सांसद चिराग पासवान ने आदर्श ग्राम बटिया के दहियारी पंचायत को गोद लिया था " आज तक चिराग पासवान के गोद से नीचे जमीन ( धरातल ) पर नहीं उतरा एक भी काम नहीं हुआ एक ईट भी नहीं लगख पाज सांसद आदर्श ग्राम में ये लोग खोखला विकास का ढिंढोरा पीटने वाले लोग है समय आ गया है 11 तारीख को पता चल जाएगा इस बार " बैग एंड़ बैगेज चिराग को जनता वापस भेज देगी जमुई से "


वाइट ---- जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर गोद लिया गांव " आदर्श ग्राम वटिया का दहियारी पंचायत आज तक चिराग के गोद में है जमीन ( धरातल ) पर उतर नहीं पाया एक ईटा जोड़ नहीं पाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.