जमुई: बिहार में विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. इस दौरान राजद नेता और विधायक के बेटे विजय शंकर यादव ने सोमवार को निरीक्षण भवन चकाई में कहा कि सुमित अपनी सीमा को न लांघे. वो अपने गिरेवां मे खुद झांके कि उनकी राजनीति अपने पिता के बैसाखी पर चल रही है और वो दूसरे को नसीहत दे रहे हैं.
पूर्व विधायक की हो संपत्ति जांच
बता दें पूर्व विधायक सुमित सिंह ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को छोटा पप्पू कहा था. जिसको लेकर राजनीति गरम हो गयी है. इसको लेकर सोमवार को राजद विधायक सावित्री देवी और उनके बेटे ने यह बयान दिया. साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक की संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने तक की भी बात कह दी.
दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
आरजेडी विधायक ने सुमित सिंह के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि मेरे नेता बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं. वो बिहार का उभरता हुआ चेहरा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुमित सिंह पिछले साल चुनाव हारे थे और अगर इसी तरह का बयान वो देते रहें, तो इस बार चकाई की जनता उनकी जमानत भी जब्त करा देगी. इस दौरान चकाई विधायक सावित्री देवी समेत राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.